1487 निगेटिव, 16 मिले पॉजिटिव

सादाबाद क्षेत्र में संक्रमितों की बढ़ी संख्या से अफसर हलकान कोरोना का हाल कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने से लोग हैं परेशान स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल में कराया भर्ती

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 01:19 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 01:19 AM (IST)
1487 निगेटिव, 16 मिले पॉजिटिव
1487 निगेटिव, 16 मिले पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, हाथरस : शनिवार को कोरोना का ग्राफ अचानक बढ़ने से अफसरों की मुसीबत एक बाद फिर बढ़ गई। 1487 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई मगर शनिवार को सोलह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 20 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच गए।

सादाबाद क्षेत्र के गांवों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने गति पकड़ ली है। शनिवार को गांव तामसी में 65, 75 व 58 वर्षीय महिला तथा 14 वर्षीय किशोर व 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुरसंडा गांव में 50 व 21 वर्षीय महिला तथा 18 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गोविदपुर सादाबाद निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, 41 वर्षीय युवक रविकुंज निवासी, 77 वर्षीय वृद्ध, शेखूपुर अजीत निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, रुदायन सासनी निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति, मानिकपुर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध, महरारा निवासी 18 वर्षीय युवती और सासनी निवासी मोहल्ला जाटान निवासी 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आज सीएमओ करेंगे निरीक्षण

सादाबाद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बाद सीएमओ ने चिता व्यक्त की है। रविवार दोपहर सीएमओ गांव तामसी में जाएंगे। वहां जाकर लोगों को कोविड 19 के नियमों की जानकारी दी जाएगी। घर-घर दवा वितरित कराई जाएगी। रविवार को गांव में चिकित्सा कैंप भी लगाया गया। वायरल बुखार से बढ़ी दिक्कतें

मौसम में बदलाव आने के कारण अब वायरल बुखार का प्रकोप भी असर दिखा रहा है। लोगों को वायरल की शिकायत होने लगी है। लोग पहले से ही कोरोना संक्रमण की वजह से परेशान थे। वायरल बुखार और खांसी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में 869/16

सक्रिय केस/24 घंटे में 127/16

स्वस्थ हुए/24 घंटे में 735/20

कुल मौतें/24 घंटे में 07/00

कुल टेस्ट/24 घंटे में 84270/2200

chat bot
आपका साथी