प्रशिक्षण न लेने वाले 11 शिक्षक निलंबित

बागला कालेज में आयोजित हुए प्रशिक्षण में करना था प्रतिभाग -चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर होने पर अब प्रभारी बीएसए ने की कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 03:49 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 03:49 AM (IST)
प्रशिक्षण न लेने वाले 11 शिक्षक निलंबित
प्रशिक्षण न लेने वाले 11 शिक्षक निलंबित

संवाद सहयोगी, हाथरस : पंचायत चुनाव के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर अब कार्रवाई शुरू हो गई है। प्रभारी बीएसए ने पिछले दिनों बागला इंटर कालेज में हुए प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने वाले 11 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं 08 शिक्षामित्रों का अग्रिम आदेश तक मानदेय रोक दिया है।

त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन- 2021 के कार्य में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय एवं तृतीय के रूप में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी लगी थी। बागला इंटर कालेज में आयोजित हुए प्रशिक्षण में छह से नौ अप्रैल तक शिक्षकों को प्रतिभाग करना था। जिलाधिकारी कार्यालय ने दस अप्रैल को प्रभारी बीएसए डा.ऋचा गुप्ता को अवगत कराया कि 11 शिक्षकों व 08 शिक्षामित्रों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं किया, जबकि फोन के माध्यम से प्रशिक्षण की जानकारी दी गई थी। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से न लेते हुए लापरवाही व अनुशासनहीनता की गई है। प्रभारी बीएसए ने गैरजाहिर रहे शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। शिक्षामित्रों का मानदेय रोक दिया है। इन शिक्षकों पर कार्रवाई

पूनम दीक्षित, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय बसईकाजी, गीताजंलि, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय रामपुर, दुर्वेश यादव, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय खिटौली, सतीश कुमार, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय गंगापुर, शैलेंद्र यादव, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय इटर्नी, मनोज कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय बस्तोई, जाकिर हुसैन, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय नगला मियां, संजय कुमार, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर बाद, वीरेंद्र कुमार, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय अंधपुरा, गजेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगचौली, चेतन प्रताप सिंह, प्राथमिक विद्यालय ध्यान अनगदा। इन शिक्षामित्रों का रोका मानदेय

नीतू सिंह, प्राथमिक विद्यालय नगला बरी, महेश चतुर्वेदी, प्राथमिक विद्यालय गारवगढ़ी, राजेश शर्मा, प्राथमिक विद्यालय जटोई, सरिता शर्मा, प्राथमिक विद्यालय गिजरौली, सुधा, प्राथमिक विद्यालय नगला सेखा, रेखा देवी, प्राथमिक विद्यालय पल्हावत, सायना बेगम, प्राथमिक विद्यालय नौरंगाबाद पश्चिमी, सुनीता शर्मा, प्राथमिक विद्यालय जागेश्वर, माधों सिंह,अनुदेशक, उच्च प्राथमिक विद्यालय बिसाना।

chat bot
आपका साथी