1049 निगेटिव, नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव

संक्रमित मरीजों को एल वन हॉस्पिटल में कराया भर्ती 22 मरीजों ने दी कोरोना को मात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 12:43 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:09 AM (IST)
1049 निगेटिव, नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव
1049 निगेटिव, नौ की रिपोर्ट पॉजिटिव

संवाद सहयोगी, हाथरस : कोरोना संक्रमण मौसम में बदलाव के साथ फिर बढ़ने लगा है। सोमवार को जहां 1049 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, वहीं नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें एल वन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाईस लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दे दी, जिन्हें सोमवार को डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया।

इन दिनों मौसम में बदलाव से वायरल बुखार और डेंगू का प्रकोप शुरू हो गया है। निजी चिकित्सालयों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। कोरोना का संक्रमण भी असर दिखा रहा है। सोमवार को हाथरस शहर निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति, मोहन जी गली मुरसान निवासी 70 वर्षीय वृद्ध, गली तबेला निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, कस्बा सादाबाद निवासी 56 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही चावण गेट निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, बहादुर गली हाथरस जंक्शन निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति, कूपा रोड सादाबाद निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, खुशालपुर निवासी 20 वर्षीय युवक और बरौस निवासी 50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएमई के आयोजन में

कोविड-19 पर विचार

एचएमएआई की सीएमई का आयोजन वाष्र्णेय होम्योपैथिक क्लीनिक किला गेट पर हुआ, जिसमें शहर के सभी होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया। अध्यक्षता वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.ताराचंद अरोड़ा ने की। एचएमएआइ अध्यक्ष डॉ.रवि चौधरी, सचिव डॉ.राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉक्टर नीलम सिंह, डॉ.इंद्र वाष्र्णेय, डॉ. यूएस गॉड, डॉ.हर्ष गर्ग, डॉ.कुणाल वाष्र्णेय सभी ने कोविड-19 पर अपने विचार रखे। इसके लक्षणों के बारे में बताया। साथ ही इससे बचाव एवं उपचार के बारे में भी बताया गया। शुरुआती लक्षण मुंह का स्वाद ब सूंघने की क्षमता में फर्क, हल्का बुखार, खांसी, जुकाम आदि होने पर कैम्फर, एकोनाइट, जेल्सीमियम, एलुमिना आदि अच्छा काम करती हैं। जब अत्यधिक थकान हो, खांसी के साथ सांस फूलती हो तो ब्रायोनिया, पल्सेटिला, ब्रोमियम, मर्क सॉल, कॉकस केकटी, हेपर सल्फ आदि अच्छा काम कर रही हैैं। जब खांसी के साथ ज्यादा सांस फूलने लगे घबराहट हो, ऑक्सीजन लेवल कम प्रतीत हो तब तुरंत अस्पताल में भर्ती हों एवं काली बाई क्रोम, वेनेडियम इन दवाओं को चिकित्सक की देखरेख में ले सकते हैं। नोडल अफसर ने लिया कोविड 19 की व्यवस्थाओं का जायजा

फोटो- 43 फिक्रमंद

अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के मीटिग हाल में बुलाई बैठक

राजस्व परिषद के सदस्य हैं नोडल अफसर, दिए दिशा निर्देश

जासं, हाथरस : जनपद के नोडल अफसर रजनीश गुप्ता ने सोमवार की शाम कोविड-19 के संबंध में जनपद में की गई व्यवस्थायों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने हर बिदु पर अफसरों के साथ कलक्ट्रेट में बैठक बुलाकर दिशा-निर्देश दिए।

नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एल-1 कोविड फेसलिटी, एल-2 कोविड फेसलिटी, जनपद में लिए गए नमूने, जांच के दौरान पॉजीटिव पाए गए रोगियों, सक्रिय केसों की संख्या, डिस्चार्ज रोगियों की संख्या, पॉजिटिव रोगियों के सापेक्ष कांट्रेक्ट ट्रेसिग, जोन, हॉटस्पॉट की स्थिति, डोर टू डोर सर्वे एवं सर्विलांस गतिविधियों की रिपोर्ट आदि के संबंध में जानकारी ली।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश राठौर ने विस्तार से नोडल अफसर को जानकारी दी। बैठक के दौरान ईओ नगर पालिका विवेकानंद गंगवार ने बताया कि पेयजल आपूर्ति के लिए 3339 हैंडपंप के माध्यम से तथा 35 नलकूप के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जनपद की समस्त निकायों में 925 कर्मचारियों से सफाई कार्य किया जा रहा है, जिसमें 92 वाहन लगाकर सफाई के साथ फागिग तथा एण्टी लार्वा स्प्रे कार्य कराया जा रहा है।

नोडल अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नियमित रूप से साफ सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नालियों में जलभराव किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कोविड-19 के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। अपने स्तर से निर्देशित करें कि वे अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर जाकर जन सामान्य को स्वच्छता एवं कोविड-19 महामारी से बचाव तथा उपायों के प्रति जागरूक करें, क्योंकि संचारित रोगों का मुख्य कारण गंदगी होता है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी आरबी भास्कर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी