पछुवा हवाओं ने बढ़ाई ठंड , गिरा पारा

न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक पहुंचा बुधवार रात और गुरुवार दिन रही सबसे ज्यादा सर्दी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Dec 2020 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 18 Dec 2020 01:02 AM (IST)
पछुवा हवाओं ने बढ़ाई ठंड , गिरा पारा
पछुवा हवाओं ने बढ़ाई ठंड , गिरा पारा

हरदोई : सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है। बुधवार की शाम से ही बढ़ी सर्दी रात तक गलन में बदल कर सबसे ठंडी रात बन गई। वहीं इस सीजन का गुरुवार सबसे ठंडा दिन रहा। सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते रहे। मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की सुबह चार किमी की रफ्तार से पछुआ हवा चलनी शुरू हुई जो शाम तक चलती रही । सर्द हवा के कारण गलन बढ़ गई। शाम को न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक पहुंच गया। जो इस सीजन में सबसे कम रहा। सर्दी से बचाने के लिए लोगों ने अलावा का सहारा लिया। जीआइसी वेधशाला प्रभारी आरसी वर्मा ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह विजिबिलटी एक हजार से 15 सौ मीटर के बीच रही। वेधशाला प्रभारी ने बताया कि तापमान में और गिरावट आ सकती है। सुबह कोहरे की भी संभावना है। रैनबसेरा के लिए बस एवं रेलवे स्टेशन पर लिखवाएं कंट्रोल रूम नंबर

हरदोई : तापमान में गिरावट, गलन और पछुआ हवाओं से सर्दी रंग दिखाने लगी है। लोगों को धूप और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम में बढ़ रही गलन के ²ष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश कुमार से सभी नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों से कहा है कि अलाव और रैनबेसरा की व्यवस्थाओं को सु²ढ़ रखें। रैनबसेरा के लिए बस और रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल नंबर लिखवाएं। कोई भी व्यक्ति सर्दी में खुले रात बिताने को विवश नहीं होना चाहिए। सर्दी में रात में खुले में कोई ठिठुरता मिला तो संबंधित निकाय के ईओ जिम्मेदार होंगे। ईओ से कहा गया है कि कंट्रोल रूम नंबर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर दर्ज कराएं। लोग जरूरत पर कंट्रोल रूम के माध्यम से रैनबसेरा तक पहुंच सकें। उन्हें सर्द रात खुले में न बितानी पड़े। कहा कि अलाव मुख्य चौराहों और स्थलों पर लगवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अलाव और रैनबसेरा की व्यवस्थाओं की फोटो सहित आख्या ली जा रहीं हैं। अधिकारियों को नामित कर औचक पर्यवेक्षण कराया जा रहा है। संगठनों, समाजसेवियों से कहा कि सर्दी में बचाव के लिए जरूरतमंदों की मदद करें।

chat bot
आपका साथी