जिम्मेदारों की ढिलाई से नहीं पूरी हो पा रही गारंटी

मनरेगा प्रदेश में 20 लाख और जिले में 76696 परिवारों को 100 दिन रोजगार का है लक्ष्य कार्यक्रम अधिकारियों से लेकर पंचायत के जिम्मेदारों ने अब 3.07 प्रतिशत ही कर पाई है पूर्ति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 10:05 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 10:05 PM (IST)
जिम्मेदारों की ढिलाई से नहीं पूरी हो पा रही गारंटी
जिम्मेदारों की ढिलाई से नहीं पूरी हो पा रही गारंटी

हरदोई: मिशन-20 लाख जिले में गति नहीं पकड़ पा रहा है। जिम्मेदारों की ढिलाई से मनरेगा जाब कार्डधारकों की रोजगार की गारंटी पूरी नहीं हो पा रही है। वहीं, दूसरी ओर कार्यक्रम अधिकारियों से लेकर पंचायत के जिम्मेदारों की मनमानी से अब तक 3.07 प्रतिशत ही जिले के लक्ष्य की पूर्ति हो पाई है।

ग्राम्य विकास विभाग ने मिशन-20 लाख के तहत प्रदेश में 20 लाख और जिले में 76696 परिवारों को 100 दिन के रोजगार का लक्ष्य दिया है। शासन ने हरदोई सहित जिलों और ब्लाक के लिए लक्ष्य निर्धारित किया है।

कार्यक्रम अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है। लक्ष्य में ऐसे परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने 81-99 दिन का रोजगार प्राप्त कर लिया है, शेष दिन का रोजगार देते हुए गारंटी पूरी की जानी है। कार्यक्रम अधिकारियों से लेकर पंचायत के जिम्मेदारों को 01-19 दिन तक का रोजगार प्राप्त कराना था, लेकिन इसमें भी मनमानी के कारण गारंटी पूरी होती नहीं दिख रही है।

बताया गया कि जिले में प्राप्त कराए गए रोजगार में विकास खंड बेंहदर, बिलग्राम, कछौना, मल्लावां एवं टड़ियावां की प्रगति सबसे पिछड़ी रही है। 5666 परिवारों ने 81-99 दिन का रोजगार प्राप्त कर लिया है, जिसमें से 1269 परिवारों को ही 100 दिन का रोजगार दिया जा सका है, जबकि मार्च तक लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करना है।

श्रम रोजगार उपायुक्त प्रमोद सिंह चंद्रौल का कहना है कि सीडीओ की ओर से नियमित समीक्षा की जा रही है। जल्द ही रोजगार की गारंटी पूरी कराने के लिए कार्यक्रम अधिकारियों से जवाब लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी