मतदान केंद्रों पर बैठे बीएलओ, जोड़े गए छूटे नाम

हरदोई : मतदाता पुनरीक्षण अभियान में रविवार को बूथों पर बीएलओ बैठे और जो छूट गए थे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:37 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर बैठे बीएलओ, जोड़े गए छूटे नाम
मतदान केंद्रों पर बैठे बीएलओ, जोड़े गए छूटे नाम

हरदोई : मतदाता पुनरीक्षण अभियान में रविवार को बूथों पर बीएलओ बैठे और जो छूट गए थे उनके नाम जोड़े। अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ¨सह ने रविवार को सांडी विधानसभा और हरदोई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बीएलओ को छूटे हुए व्यक्तियों के नाम जोड़ने के निर्देश दिए। हर तहसील में बूथों पर काम हुआ, अधिकारियों ने निरीक्षण किया और कहा कि घर जाकर भी जानकारी लें।

एडीएम ने रविवार को सांडी विधानसभा के भाग संख्या 107 प्राइमरी पाठशाला जटपुरा, भाग संख्या 18 व 17 प्राइमरी पाठशाला बघराई एवं हरदोई विधानसभा क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के भाग संख्या 207 से 213 तक और प्राथमिक ¨हदी पाठशाला के 201 से 206 तथा जूनियर हाईस्कूल हरदेव गंज, कन्या जूनियर हाईस्कूल, राम जूनियर हाईस्कूल के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वह घर-घर जाकर सर्वे कर छूटे हुए व्यक्तियों का नाम सूची में बढ़ाएं तथा साथ ही मृतक या डुप्लीकेट के नाम विलोपित कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाएं।

chat bot
आपका साथी