दो किलो दूध में पांच लीटर पानी मिलाने का वीडियो वायरल

1द्गस्त्रद्बश्र 1द्बह्मड्डद्य 1द्गस्त्रद्बश्र 1द्बह्मड्डद्य 1द्गस्त्रद्बश्र 1द्बह्मड्डद्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:06 AM (IST)
दो किलो दूध में पांच लीटर पानी मिलाने का वीडियो वायरल
दो किलो दूध में पांच लीटर पानी मिलाने का वीडियो वायरल

हरदोई: अहिरोरी विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय मसीत में दो लीटर दूध में पांच लीटर पानी मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसे 100 बच्चों में बांटा जाना है। शनिवार को वीडियो वायरल होने के मामले में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए मौके पर भेजा। उनका कहना है कि शिक्षिका ने बताया कि चाय के लिए दूध में पानी मिलाया जा रहा था।

मसीत में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय का संविलियन हो चुका है। बताते हैं कि दोनों जूनियर में 74 व प्राथमिक में 100 बच्चे हैं। जिसमें से रोजाना औसतन 100 बच्चों की उपस्थिति रहती है। वायरल वीडियो के अनुसार रसोइयां दो लीटर दूध के पैकेट खोलती है और फिर उसमें बाल्टी से पानी मिलाती है। उसके बाद कुकर में दाल में भी बाल्टी से पानी मिलाया जाता है। वीडियो वायरल करने वाले का दावा है कि बच्चों को ऐसे ही दूध पिलाया जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने बीइओ चंद्रशेखर यादव को विद्यालय का निरीक्षण करने को भेजा। बीईओ ने बताया कि प्रधानाध्यापिका नीलम वर्मा ने बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक थी। जिसके लिए चाय बनाई जानी थी। चाय बनाने के लिए दूध में पानी मिलाया गया था। बच्चों को बांटने के लिए नहीं। बीईओ के अनुसार पूरी रिपोर्ट बीएसए को भेज दी गई है।

chat bot
आपका साथी