जिले के तीन सेंटरों पर शुरू हुआ टीकाकरण

-जिला महिला पुरुष और एक निजी नर्सिंग होम बनाए गए सेंटर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:55 PM (IST)
जिले के तीन सेंटरों पर शुरू हुआ टीकाकरण
जिले के तीन सेंटरों पर शुरू हुआ टीकाकरण

हरदोई : जिले के तीन सेंटरों पर टीकाकरण की शुरुआत सोमवार की सुबह हुई। प्रत्येक सेंटर पर 100-100 लाभार्थियों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। जहां पर शाम तक 120 बुजुर्ग टीका लगवाने को पहुंचते रहे।

जिला महिला अस्पताल, पुरुष अस्पताल और शहर के रानी कटियारी नर्सिंग होम में टीकाकरण के सेंटर बनाए गए थे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी प्रशांत रंजन ने बताया कि टीका लगने के बाद किसी भी लाभार्थी को कोई दिक्कत नहीं हुई। सभी को आधा तक आब्जर्वेशन में रखा गया, इसके बाद घर भेज दिया गया। पहले दिन सेंटर पर कम लाभार्थी ही पहुंचे। सचित्र: टीकाकरण के बाद बुजुर्गों में दिखा आत्म विश्वास 01एचआरडी-10,11,12 व 13 -जिले में शुरू हुआ तीसरे चरण का वैक्सीनेशन हरदोई : बुजुर्गों में वैक्सीनेशन के लिए गजब का उत्साह दिखाई दिया। उनके जोश-जुनून का आलम यह रहा कि सुबह से ही जिले के तीन सेंटरों पर बुजुर्ग वैक्सीनेशन के लिए पहुंचते रहे। टीकाकरण के बाद डॉ. मंजू कपूर बोली कि आत्म विश्वास तो पहले से ही मजबूत था अब बुलंद हो गया। गोपाल कपूर का कहना था कि बुजुर्गों को टीकाकरण कराना चाहिए। सीताराम वर्मा का कहना था कि उन्हें ऐसा लग रहा कि शक्ति मिल गई। ज्ञानबिहारी सभी बुजुर्गों से आगे आने की अपील करते रहे। जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन : जिस सेंटर पर टीका लग रहा है, संबंधित व्यक्ति वहां जाएगा और अपनी फोटो आइडी व आयु संबंधित प्रमाण पत्र दिखाकर रजिस्ट्रेशन करवाएगा। निजी सेंटरों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। कोविन-2 पोर्टल पर व्यक्ति ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेगा। पोर्ट पर ही पासपोर्ट, पैनकार्ड, वोटर कार्ड का नंबर भरना होगा। वहीं किस सेंटर पर वैक्सीन लगवानी है उसका नाम भी दर्ज करवाना होगा। इन बीमारियों से पीड़ितों को लगाई जाएगी वैक्सीन : हार्ट की बीमारी, ब्रेन टयूमर, कैंसर, बीपी, शूगर, किडनी की बीमारी, एचआइवी, थैलेसीमिया, एसिड अटैक के केस, गंभीर दिव्यांगता, ल्यूकेमिया, किडनी, लीवर ट्रांसप्लांट केस आदि बीमारियों से पीड़ितों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी