यूपी दिवस पर राजपति को मिला नंदबाबा और गोकुल पुरस्कार

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की थीम पर तीन दिवसीय यूपी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:22 PM (IST)
यूपी दिवस पर राजपति को मिला नंदबाबा और गोकुल पुरस्कार
यूपी दिवस पर राजपति को मिला नंदबाबा और गोकुल पुरस्कार

हरदोई : आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की थीम पर तीन दिवसीय यूपी दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शाहाबाद विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि सरकारों ने महिला, किसान और युवाओं के विकास और आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजनाएं चलाई हैं।

रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि जनता को जोड़ने और जागरूकता लाने का प्रशासन द्वारा प्रयास जारी है। विधायक रजनी तिवारी, जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं एसपी अनुराग वत्स ने दुग्ध विकास के लिए नंद बाबा एवं गोकुल पुरस्कार से राजपति को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र और नकद 21 एवं 51 हजार देकर सम्मानित किया। नेहरू युवा केंद्र की रूबी, इतिशा गुप्ता, उत्तम कुमार, सुधांशु कश्यप, पवन कुमार, महिला कल्याण से साक्षी, नीलू वर्मा, अलका वाजपेई एवं दीपा, उद्योग केंद्र से हफीजुद्दीन एवं रशीद अहमद, खादी ग्रामोद्योग से दिलीप गुप्ता, जितेंद्र पांडेय, आशीष पांडेय एवं शिशुपाल को सम्मानित किया गया।

खेल के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के लिए अंजली श्रीवास्तव, गुफरान, माध्यमिक शिक्षा से रंजीत सिंह एवं आर्यन शिखर तिवारी को सम्मानित किया गया। कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त शिवानी गुप्ता, पारूल गुप्ता, प्रियंका अस्थाना, चंद्रा देवी, शहनाज को नौकरी के ऑफर लेटर प्रदान किए गए। युवा कल्याण विभाग से युवक मंगल दल से सौरभ गुप्ता, प्रिया गुप्ता, विकास सिंह, अभय सिंह एवं आस्था त्रिवेदी को सम्मानित किया। वेणी माधव इंटर कालेज की प्रधानाध्यापक शैल शुक्ला, जीजीआइसी की शालिनी शर्मा एवं आर्यकन्या इंटर कालेज की मधु अस्थाना को प्रशस्ति पत्र दिए गए। बेणी माधव, आर्यकन्या इंटर कालेज और जीजीआइसी की छात्राओं ने गणेश व सरस्वती वंदना, लघु नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

कोविड-19 काल में फ्रंटलाइन में काम और नेतृत्व के लिए एसपी अनुराग वत्स, सीएमओ डॉ. सूर्यमणि त्रिपाठी, एडीएम संजय कुमार सिंह, डीडीओ राजेंद्र प्रसाद, डीएसओ संजय पांडेय आदि को प्रशंसा पत्र दिए गए। कार्यक्रम में एएसपी अनिल यादव, पीडी राजेंद्र श्रीवास, डीपीओ बुद्धि मिश्रा, डीपीओ एसके सिंह, डीआइओएस वीके दुबे, बीएसए हेमंत राव, श्रम रोजगार उपायुक्त पीएस चंद्रौल स्वत: रोजगार उपायुक्त विपिन चौधरी, उद्योग उपायुक्त संजय कुमार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आनंद शुक्ला एवं अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम मौजूद रहीं। डीडी कृषि डॉ. आशुतोष मिश्रा ने आभार प्रदर्शित किया। संचालन अवधेश त्रिपाठी ने किया। अंत में कोविड-19 काल में कोरोना वारियर्स की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। प्रेक्षागृह परिसर में विभागों के स्टॉलों का विधायक और अधिकारियों ने अवलोकन किया।

chat bot
आपका साथी