परीक्षा फल देख विद्यार्थियों के खिले चेहरे

- जिले में हाई स्कूल के 99.56 और इंटरमीडिएट 98.4 फीसद रहा परीक्षा फल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:05 PM (IST)
परीक्षा फल देख विद्यार्थियों के खिले चेहरे
परीक्षा फल देख विद्यार्थियों के खिले चेहरे

31 एचआरडी 26 और 31 एचआरडी 30, 31,32,33,34,35,36,3हरदोई : माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा का शनिवार को परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। जिले के हाई स्कूल के 99.56 और इंटर के 98.4 फीसद विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के जिले में 615 विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में अध्ययनरत 96 हजार 103 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें हाई स्कूल के 52047 और इंटर के 44056 विद्यार्थी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा न होने पर विद्यार्थियों को विभागीय निर्देशानुसार प्रोन्नत किया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले के 99.56 फीसद हाई स्कूल के और 98.4 फीसद इंटर के विद्यार्थी प्रोन्नत हुए हैं। कुछ विद्यार्थियों का तकनीकी कारणों से परीक्षा फल रुका है। जीआइसी प्रधानाचार्य टीआर वर्मा ने बताया कि विद्यालय के इंटर के छात्र आकाश वर्मा को 79.2, अभय सिंह को 83.6, अभिषेक को 76.8, अक्षत को 87, आशुतोष को 80 फीसद और हाई स्कूल के अभय दीक्षित को 86, अविपल्व को 87.3, अविरल को 87.6 फीसद अंक मिले। रफी अहमद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अमित कुमार वर्मा ने बताया हाई स्कूल के 288 और इंटर विज्ञान वर्ग के 244, कला वर्ग के 49 और व्यावयायिक वर्ग के 19 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इंटर कला वर्ग के छात्र प्रग्यान बाजपेई ने 389, राजवेंद्र सिंह ने 375 और पीयूष प्रताप सिंह ने 329 अंक प्राप्त किए। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक टीआर वर्मा ने बताया कि इस बार मेल पर परीक्षा फल नहीं आया हैं। इसलिए जिले के परीक्षा फल की सही स्थिति नहीं पता चल पा रही हैं। विद्यालयों के अधिकांश बच्चें पास हो गए हैं।

मल्लावां : श्री दर्शन लाल वर्मा स्मारक इंटर कालेज ईश्वरपुर साई के वैभव पटेल ने इंटर में 92.8, अंकित पटेल ने अंक हासिल किए। मल्लावां पब्लिक स्कूल के अमन ने हाई स्कूल में 96.17, निशी ने 96.5,श्रेष्ठा ने 96,नैंसी यादव ने 95.83, जूही पटेल ने 95.33,शिखा वर्मा ने 95.17, जया मिश्र ने 94.83,महिमा देवी ने 94.83, निशी पटेल ने 94.50,सौम्या द्विवेदी ने 95.50, मो शोएब ने 95.33, सत्यांश पांडेय ने 95.67 फीसद अंक प्राप्त किए।

संडीला : वेणी माधव बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यालय में पंजीकृत 687 विद्यार्थियों में सभी उत्तीर्ण हुए। कछौना जानकी प्रसाद इंटर कालेज में 471 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।

chat bot
आपका साथी