124 विद्यालयों के इंटर के 276 विद्यार्थियों का रुका परीक्षाफल

- विद्यालयों ने हाई स्कूल के अंकपत्र व अंकों को नहीं किया अपलोड - बोर्ड से संबंधित विद्यालयों से मांगी गई सूचनाएं

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 11:15 PM (IST)
124 विद्यालयों के इंटर के 276 विद्यार्थियों का रुका परीक्षाफल
124 विद्यालयों के इंटर के 276 विद्यार्थियों का रुका परीक्षाफल

हरदोई : माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के घोषित परिणाम में जिले के 124 विद्यालयों के इंटर के 276 विद्यार्थियों का परीक्षा फल रोक दिया गया। बोर्ड ने सभी विद्यालयों से विद्यार्थियों के हाईस्कूल के अंक पत्र और उसके अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं, ताकि उनका परीक्षा फल घोषित किया जा सके।

माध्यमिक शिक्षा परिषद के जिले में 615 विद्यालय के 96 हजार 103 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें हाई स्कूल के 52047 और इंटर के 44056 विद्यार्थी शामिल थे। बोर्ड की ओर से बगैर परीक्षा के ही परिणाम घोषित किया गया था। विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले के 99.56 फीसद हाई स्कूल के और 98.4 फीसद इंटर के विद्यार्थी प्रोन्नत हुए थे। बोर्ड की ओर से अब 124 विद्यालयों के इंटर 276 विद्यार्थियों की सूची विभाग को भेजी हैं। जिनका परीक्षा फल रोका गया हैं। बोर्ड के अनुसार इन विद्यालयों के विद्यार्थियों के हाईस्कूल के अंक पत्र और उसके अंक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किए गए। जिस कारण इन विद्यार्थियों का परीक्षा फल रोक दिया गया था। इन विद्यार्थियों की बेवसाइट पर अंक पत्र बगैर नंबर के प्रदर्शित हो रहे थे। अंकपत्र के परिणाम में बिधल्ड (रोका गया) लिखा हुआ था। बोर्ड की ओर से इन सभी विद्यार्थियों के अंक और अंकपत्र की प्रमाणित प्रति वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे ने संबंधित प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर अंकपत्र और अंक उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैँ। ताकि उनका विवरण अपलोड किया जा सके। डीआइआएस ने बताया कि अभी तक पूरे जिले का परीक्षाफल मेलआइडी पर अपलोड नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी