यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी

हरदोई : माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में हर बार की तरह इस बार भी छात्रों से छात्रा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 May 2018 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 02 May 2018 11:05 PM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी

हरदोई : माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में हर बार की तरह इस बार भी छात्रों से छात्राएं आगे निकल गईं। परीक्षा परिणाम जारी होने पर छात्राओं के परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रतिशत अधिक रहा है, जबकि छात्रों का परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रतिशत कम रहा है। इस बार हाईस्कूल में 73.62 और इंटर में 70.40 फीसद छात्राएं तो हाईस्कूल में 65.42 व इंटर में 60.65 फीसद छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की हैं।

यूपी बोर्ड की ओर से छात्रों व छात्राओं के उत्तीर्ण होने की अलग-अलग जानकारी दी गई है, जिनमें परीक्षा पास होने के मामले में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया है। उनका प्रतिशत अधिक रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार हाईस्कूल में पंजीकृत 49,537 छात्रों में 34,692 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 22,698 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसी तरह पंजीकृत 26,952 छात्राओं में 21,444 छात्राएं शामिल हुई, जिनमें 15,788 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इंटरमीडिएट में 41,339 पंजीकृत छात्रों में 31,884 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए। इनमें 19,338 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसी तरह 23,229 पंजीकृत छात्राओं में 19,668 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुई, जिनमें 13,847 छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

chat bot
आपका साथी