मिल से चीनी लेकर गायब हुए ट्रक का मालिक गिरफ्तार

फर्जी ट्रक भेजकर माल हड़पने का करता था काम रूपापुर चीनी मिल से 350 क्विंटल चीनी लेकर गया था ट्रक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:15 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:05 AM (IST)
मिल से चीनी लेकर गायब हुए ट्रक का मालिक गिरफ्तार
मिल से चीनी लेकर गायब हुए ट्रक का मालिक गिरफ्तार

पाली: रूपापुर चीनी मिल से गुजरात चीनी लेकर निकले ट्रक के गायब होने के मामले में पुलिस ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। ट्रक मालिक फर्जीवाड़ा कर माल हड़पने का काम करता था और डकैती के मामले में जेल भी जा चुका है। हालांकि उसके अनुसार चीनी लेकर चालक फरार है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

पाली थाना क्षेत्र में स्थित रूपापुर चीनी मिल से 18 मई को एक ट्रक 350 क्विटल चीनी लेकर गुजरात के लिए निकला था। जोकि वहां नहीं पहुंचा। दिल्ली के ट्रांसपोर्टर मुकुंद कुमार ने बताया था कि ट्रक भरतपुर के कुम्हेरगेट निवासी धीरज शर्मा का है, और सत्यनारायण गुर्जर चला रहा था। ट्रांसपोर्ट मुकुंद कुमार झा की तहरीर पर पुलिस ने 28 मई को पाली थाने में चीनी से भरे ट्रक गुम होने की एफआईआर दर्ज कर ली, और ट्रक मालिक की तलाश शुरू कर दी। हालांकि इस मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी डीपी सिंह और उपनिरीक्षक नीरज बघेल पर ट्रांसपोर्टर ने रुपये लेने का आरोप लगाया था। जिस पर एसपी ने उनके विरुद्ध कार्रवाई कर हटा दिया था। थाने की कमान विनोद कुमार गोस्वामी को सौंपी गई। थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच भी ट्रक बरामदगी में लगी हुई थी और सफलता भी मिल गई। विवेचनाधिकारी वीके सिंह ने ट्रक मालिक धीरज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया तो बड़ा राज सामने आया। उन्होंने बताया कि धीरज शर्मा का ट्रक काफी पहले जल चुका है। जिसकी एफआइआर भी उसने दर्ज कराई थी और उस ट्रक के कागजों पर फर्जीवाड़ा करता था। खुद ट्रांसपोर्टर बनकर सामान बुक करता, और जले हुए ट्रक के दूसरे ट्रक में नंबर डलवा देता और उसी को कागज देकर सामान लेने के लिए भेजता। ट्रक और नंबर फर्जी होता था, जिससे आसानी से वह माल गायब कर देता। वीके सिंह ने बताया कि ट्रक मालिक धीरज शर्मा आगरा में डकैती के मामले में जेल भी जा चुका है, लेकिन उसका कहना है कि ट्रक जो चीनी लेकर गया था वह उसे नहीं मिली और चालक ही चीनी लेकर गायब है। फिलहाल धीरज शर्मा को जेल भेज दिया गया है और पुलिस अन्य की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी