परिषदीय विद्यालय खुलने पर शिक्षक संघों ने जताया आक्रोश

विद्यालय खोलने और शिक्षकों के विद्यालय में उपस्थित रहने के आदेश से शिक्षक संघ खफा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:22 PM (IST)
परिषदीय विद्यालय खुलने पर शिक्षक संघों ने जताया आक्रोश
परिषदीय विद्यालय खुलने पर शिक्षक संघों ने जताया आक्रोश

हरदोई : अनलॉक दो में शिक्षण संस्थाओं के 31 जुलाई तक बंद रहने के आदेश के बावजूद बीएसए की ओर से जिले के विद्यालय खोलने और शिक्षकों के विद्यालय में उपस्थित रहने के आदेश से शिक्षक संघ खफा है। संघ ने अनलॉक दो के निर्देशों का पालन करने की मांग की है।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव शंकर पांडेय की ओर से बीएसए को ज्ञापन दिया गया। जिसमें कहा गया कि अनलॉक दो में सभी स्कूल, कालेज, शैक्षिक संस्थान, कोचिग संस्थाओं को 31 जुलाई तक बंद कर दिया गया है। इसके बावजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर एक जुलाई से विद्यालय खोल दिए गए हैं। विद्यालय में सभी शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। जो मुख्य सचिव के आदेश के विपरीत है। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने विद्यालय 31 जुलाई तक बंद किए गए हैं और शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। मगर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उक्त आदेश को न मानकर जुलाई से विद्यालयों को खोल दिया है और केवल शिक्षकों की विद्यालय में उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। मगर उनको सैनिटाइज नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई तक विद्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए जाएं।

chat bot
आपका साथी