40 ग्राम प्रधानों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

-ग्राम पंचायतों में पंचायत अधिकारियों ने दिलाई शपथ -उप चुनाव में सदस्य ग्राम पंचायतों के निर्वाचित होने से पूरा हुआ कोराम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:44 PM (IST)
40 ग्राम प्रधानों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ
40 ग्राम प्रधानों ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

हरदोई : ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव में निर्वाचित होने पर कोरम पूरा होने के बाद शुक्रवार को प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

सांडी विकास खंड की ग्राम पंचायत सैतियापुर में निर्वाचित ग्राम प्रधान रमा पाठक ने ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ शपथ ली। ग्राम पंचायत अधिकारी राममूर्ति ने दिलवाई। अचल पाठक, विजयपाल सिंह, राजा तिवारी, रमाकांत मिश्रा, राजा तिवारी, बादशाह सिंह, श्यामा सिंह, मधुरपाल सिंह, राहुल सिंह, मनोज सिंह, दुर्गेश सिंह आदि मौजूद रहे।

माधौगंज की ग्राम पंचायत शुक्लापुर की निर्वाचित प्रधान सुमन सिंह एवं 15 ग्राम पंचायत सदस्यों को उच्च प्राथमिक विद्यालय शुक्लापुर भगत में ग्राम पंचायत अधिकारी ने शपथ दिलाई। प्रधान प्रतिनिधि सुधींद्र सिंह, सदस्य वंदना सिंह, सत्यम यादव, गुड्डी, रामकली, जमुना देवी, राजू आदि मौजूद रहे।

हरपालपुर विकास खंड के 40 ग्राम प्रधानों व 423 ग्राम पंचायत सदस्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। एडीओ पंचायत रमेश प्रकाश दीक्षित ने बताया कि विकास खंड की कुल 63 ग्राम पंचायतों में 23 प्रधानों को पहले ही शपथ ग्रहण कराई जा चुकी है। कोरम के अभाव में 40 प्रधान शपथ नहीं ले सके थे। पलिया ग्राम पंचायत प्रधान कमला देवी, खसौरा ग्राम पंचायत प्रधान भारती सिंह, हरपालपुर ग्राम पंचायत प्रधान सज्जाद मंसूरी, भूसेहरा ग्राम पंचायत प्रधान रारा यादव सहित 40 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही 423 ग्राम पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।

शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के विधिक अधिकार बताए

:हरदोई : विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित अल्लीपुर वृद्धाश्रम का वर्चुअल निरीक्षण किया। उन्होंने बुजुर्गों से बात कर उनकी हाल और समस्याएं जानी। बुजुर्गों को विधिक अधिकार बताए।

प्राधिकरण सचिव अलका पांडेय ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश विनोद कुमार के निर्देशन वृद्धाश्रम अल्लीपुर के वर्चुअल निरीक्षण में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय पर विधिक जागरूकता शिविर हुआ। कुछ बुजुर्गों ने वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की जानकारी दी। उन्होंने प्रबंधक को निर्देशित किया कि बुजुर्गों को विधिक रूप से जागरूक किया जाए और कोई भी वृद्धजन अपने संतान, पुत्र, पौत्र, दत्तक पुत्र, पुत्री व सौतेली संतान से जीविका को चलाने के लिए जीवन चर्या के अनुरूप भरण-पोषण की मांग कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके लिए संबंधित एसडीएम के माध्यम से प्रार्थना-पत्र दिया जा सकता है। संतान को दोषी पाये जाने पर प्राधिकरण द्वारा तीन माह कारावास या पांच हजार रुपये जुर्माना या दोनों की सजा सुनाई सकती है। उन्होंने प्रबंधक से कहा कि बुजुर्गों का कोविड-19 से बचाव के लिए जांच और टीकाकरण कराया जाए। उन्हें नियमित दी जाने वाली सुविधा और सहूलियत उपलब्ध कराई जाएं।

chat bot
आपका साथी