छह दिसंबर के ²ष्टिगत रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर

ह्यह्वह्म1द्गद्बद्यद्यड्डठ्ठष्द्ग ह्यह्वह्म1द्गद्बद्यद्यड्डठ्ठष्द्ग ह्यह्वह्म1द्गद्बद्यद्यड्डठ्ठष्द्ग ह्यह्वह्म1द्गद्बद्यद्यड्डठ्ठष्द्ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:52 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:08 AM (IST)
छह दिसंबर के ²ष्टिगत रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर
छह दिसंबर के ²ष्टिगत रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर

हरदोई : छह दिसंबर को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसपी अमित कुमार ने गुरुवार को पुलिस लाइन में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की बैठक कर दिशा निर्देश दिए। बताया कि जनपद को छह जोन और 25 सेक्टर में बाटा गया है। सभी में मजिस्ट्रेट और पुलिस की संयुक्त ड्यूटी लगाई गई है। एसपी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

पुलिस लाइन में बैठक के संबंध में एडीएम ने बताया कि कंट्रोल रूम से सोशल मीडिया पर गहन नजर रखी जाएगी और किसी भी मैसेज के आपत्तिजनक होने पर तत्काल प्रभावी विधिक कार्रवाई की जाएगी। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण लगातार भ्रमण सील रहेंगे और विधि व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सेक्टर व जोनल व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिसके माध्यम से जिले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी और किसी भी असामाजिक तत्व के किसी भी कृत्य पर तत्काल प्रभावी और त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे वही शमित कर दिया जाएगा।

बताया कि सभी सोशल मीडिया के ग्रुप में यह बात स्पष्ट रूप से प्रसारित कर दी जाए कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर यदि किसी प्रकार का अफवाह या घृणा फैलाता है तो उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराते हुए जेल में निरुद्ध किया जाएगा और विधिक कार्रवाई की जाएगी। जनपद में धारा 144 लागू होने के कारण बाइक रैली या विजय जुलूस अथवा अन्य प्रकार का कोई भी विधि विरुद्ध जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी

chat bot
आपका साथी