जिदगी से हार मान कर मौत को लगा रहे गले

-जिले में प्रति माह 30 से 40 लोग गवां रहे जान -महिलाओं से ज्यादा पुरुष दे रहे जान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 10:39 PM (IST)
जिदगी से हार मान कर मौत को लगा रहे गले
जिदगी से हार मान कर मौत को लगा रहे गले

हरदोई : आज के युग के युवा अपने को पिछड़ता नहीं देख पाते। उनके अंदर सहनशीलता की कमी होती जा रही है, जिस कारण वे जिदगी से हार कर जान दे रहे हैं। जिले में देखा जाए तो प्रति माह 30 से 40 लोग आत्महत्या कर जान गवां रहे हैं। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि महिलाओं से ज्यादा पुरुष मौत को गले लगा रहे हैं।

इनमें सबसे अधिक संख्या 18 से 40 वर्ष आयु के युवाओं की है जिनमें 60 फीसद युवाओं ने मौत को गले लगाया है। इसके बाद 40 से 55 आयु वर्ग के लोगों ने मौत को गले लगाने वाले 25 फीसद हैं। वहीं जीवन के अंतिम पड़ाव में पहुंच कर जीवन से हार मानने वालों की संख्या पांच फीसद है। 10 फीसद किशोर जिदगी को शुरुआत में ही जीवन से हार मान कर अपनी जान गवां रहे हैं। पुलिस विभाग के आंकड़ों की देखें तो वर्ष 2020 में 114 पुरुष और 42 महिलाओं ने जान दी। तो वर्ष 2021 में अभी तक 99 पुरुष तो 69 महिलाएं जान दे चुकी हैं। तनाव से बचें लोग : जिला अस्पताल के मन कक्ष की काउंसलर अंशु सूरी का कहना है कि आजकल लोग सबसे अधिक तनाव से ग्रसित हैं। उनका कहना है कि आत्म हत्या के विचार दो कारणों मानसिक रोग और आवेश से आते हैं, लेकिन अगर किसी को ऐसा विचार आता है तो वह किसी करीबी से अपनी बात साझा करे। कोशिश करे कि न अकेले रहे और न ही उसे घरवाले अकेले छोड़ें। उसे प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। माह : फांसी : जहर

जनवरी : 31 : 09

फरवरी : 23 : 06

मार्च : 36 : 08

अप्रैल : 31 : 09

मई : 34 : 10

जून : 32 : 08

जुलाई : 35 : 08

अगस्त : 42 : 13

chat bot
आपका साथी