डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड व कोरोना के लक्षण वाले लोगों की जांच की

चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि कस्बे में मच्छरजनित बीमारियां न फैले इसके लिए दवा का छिड़काव और साफ-सफाई कराई जा रही

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:00 PM (IST)
डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड व कोरोना के लक्षण वाले लोगों की जांच की
डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड व कोरोना के लक्षण वाले लोगों की जांच की

हरदोई : स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को कस्बे के मैजिक स्टैंड के निकट स्वास्थ्य शिविर में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड व कोरोना के लक्षण वाले लोगों की जांच की गई।

सीएचसी प्रभारी डॉक्टर आशीष अग्रवाल ने बताया कि जरूरी नहीं है कि प्लेटलेट्स कम हो जाए तो डेंगू निकले, टाइफाइड, मलेरिया भी हो सकते हैं। सीएससी पर इसके लिए जांच व दवाओं की व्यवस्था है। चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि कस्बे में मच्छरजनित बीमारियां न फैले इसके लिए दवा का छिड़काव और साफ-सफाई कराई जा रही है। अधिशासी अधिकारी विद्यांचल ने बताया कि पालिका की ओर से विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर डॉक्टर सरताज, अरुण, मधुलिका, प्रियंका, आरके पाठक कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी