आक्सीजन की कमी होगी दूर, लगा गए छह प्लांट

-कोरोना की तीसरी लहर में नहीं होगी मरीजों को आक्सीजन की कमी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 12:15 AM (IST)
आक्सीजन की कमी होगी दूर, लगा गए छह प्लांट
आक्सीजन की कमी होगी दूर, लगा गए छह प्लांट

हरदोई : कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण फेफड़ों तक पहुंच गया और संक्रमितों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। अस्पताल आने वाले हर संक्रमित को आक्सीजन की आवश्यकता थी। अचानक से आक्सीजन की मांग बढ़ने के कारण हर कोई परेशान रहा। जिले में आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए गैर जनपदों से आक्सीजन सिलिडर भरकर आ रहे थे। काफी खराब हालात थे। तीसरी लहर को देखते हुए जिले में आक्सीजन के छह प्लांट लग गए हैं। इसके अलावा तीन और स्थापित किए जा रहे हैं।

जिला अस्पताल में एक आक्सीजन जनरेटिग प्लांट लगा था, वह भी संचालित नहीं हो रहा था। डीएम अविनाश कुमार ने आक्सीजन की बढ़ती किल्लत को देखते हुए अस्पताल के जनरेटिग प्लांट को शुरू कराने के लिए इंजीनियर बुलाकर दुरुस्त कराया और उससे वार्ड तक आक्सीजन पहुंचाई गई। पूरे जिले में एक भी आक्सीजन प्लांट न होने के कारण मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा था। तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने शुगर मिल और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया। जिले में अलग-अलग स्थानों पर आक्सीजन प्लांट लगवाने का निर्णय लिया। इनमें छह प्लांट तैयार हो गए हैं और तीन जल्द ही तैयार हो जाएंगे। यहां पर लगाए गए आक्सीजन प्लांट : जिला अस्पताल में हरियावां शुगर मिल ने दो, एक निजी पेंट कंपनी ने एक प्लांट लगवाया है। इसके अलावा महिला अस्पताल में एचसीएल फाउंडेशन की ओर से आक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है और संडीला सीएचसी में प्लांट लगभग तैयार हो गया है। वहीं शाहाबाद, बावन और अहिरोरी में विधायकों की मदद से प्लांट लग गए हैं। सौ शैय्या अस्पताल के कोविड सेंटर के बाहर डीआरडीओ के द्वारा आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है, जो जल्द ही तैयार हो जाएगा। बोले जिम्मेदार : तीसरी लहर में आक्सीजन की कमी के चलते संक्रमितों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिले में छह आक्सीजन प्लांट तैयार हो गए हैं और तीन को भी जल्द पूरा करा लिया जाएगा।

डा. सूर्यमणि त्रिपाठी, सीएमओ

chat bot
आपका साथी