1992 लाभार्थियों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन

-100 शैय्या चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मी रामप्रकाश का सबसे पहले टीका लगा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:05 PM (IST)
1992 लाभार्थियों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन
1992 लाभार्थियों को लगी कोरोना रोधी वैक्सीन

हरदोई : टीकाकरण के अभियान में शुक्रवार को 12 केंद्रों पर 1992 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई।

16 जनवरी के बाद अन्य लाभार्थियों के टीकाकरण अभियान में सभी केंद्रों पर अलग अलग कुल 25 सत्र आयोजित हुए। शुरुआत में महिला अस्पताल में सुरक्षा कर्मी सोनू और 100 शैय्या चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मी रामप्रकाश का सबसे पहले टीकाकरण किया गया। 100 शैय्या चिकित्सालय में सीएमओ डॉ. सूर्यमणि त्रिपाठी, प्रभारी डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने टीका लगवाया। यहां पर 100 लाभार्थियों के सापेक्ष 77 के टीकाकरण किया गया। वहीं महिला अस्पताल में दो सेशन में दो सौ लाभार्थियों में 152 के टीका लगा। डीएम अविनाश कुमार ने सेंटर पर पहुंचकर जानकारी ली।

इन सेंटरों पर हुआ इतना टीकाकरण : 100 शैय्या चिकित्सालय में 77, महिला अस्पताल में 132, बेंहदर 174, भरावन 232, हरपालपुर 146, कछौना 171, कोथावां 150, माधौगंज 200, मल्लावां 152, पिहानी 160, सांडी 167, संडीला 211 किया गया।

आशा बहू को तबियत बिगड़ी

हरपालपुर: सीएचसी पर पलिया की आशा कार्यकर्ता सोनी को टीका लगाने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई। पहले उसका प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन उसके ज्यादा असहज महसूस करने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया। डॉ. पंकज मिश्र ने बताया कि आशा बहू ने उलझन बताते हुए उल्टी की थी, लेकिन सब कुछ सामान्य है।

मनरेगा की आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना मंजूर: संडीला : विकासखंड सभागार में क्षेत्र पंचायत की इस कार्यकाल की अंतिम बैठक ब्लाक प्रमुख कुंवर वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जॉबकार्ड धारकों को रोजगार दिए जाने के लिए मनरेगा की वित्तीय वर्ष 2021-22 की कार्ययोजना को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।

ब्लाक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र पंचायत ने सीमित संसाधनों से विकास कार्यों को प्राथमिकता पर कराया है। कोरम पूरा होने पर गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। आजीविका मिशन के तहत गठित 432 समूह के मद में खर्च की गई राशि का विवरण प्रस्तुत किया गया। समूह के द्वारा एक कोटे की दुकान ग्राम कुंदौरी में संचालित हो रही है। 78 समूहों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाद्यान्न की आपूर्ति की जा रही है।

बीडीओ सुधीर कुमार ने कराए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। बताया एडीओ आवास की मरम्मत, मेन गेट का निर्माण, ब्लॉक परिसर में इंटरलॉकिग कार्य, आजीविका मिशन कार्यालय की मरम्मत के अलावा ग्राम मसूड़ा, जमसारा, जामू, जाजमऊ, अटवाडांडा, भरिगहना, मल्हेरा एवं कल्लीखेड़ा आदि में मरम्मत कार्य कराए गए हैं। बैठक में एपीओ आलोक कुमार अस्थाना, एडीओ व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी