छोटे बच्चों ने बड़े मॉडल बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा

-एसपी विजिलेंस ने बचों की दिल खोलकर की तारीफ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:17 PM (IST)
छोटे बच्चों ने बड़े मॉडल बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा
छोटे बच्चों ने बड़े मॉडल बनाकर दिखाई अपनी प्रतिभा

कछौना (हरदोई) : यूजे इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के नन्हें वैज्ञानिकों ने माडल जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण के मुद्दों को माडल बनाकर दिखाया कि उनकी सोच कितनी ऊंची है। न केवल बच्चों ने माडल बनाए बल्कि आमजनमानस को होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराया। इसमें सोलर लाइट, सौरमंडल, ऑटो स्ट्रीट लाइट, जल संचयन आदि मॉडल प्रस्तुत किए। पुलिस अधीक्षक विजिलेंस राजीव मेल्होत्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों की सोच का दायरा बढ़ाना जरूरी है। यही भविष्य के इंजीनियर, डॉक्टर, वैज्ञानिक, अच्छे नागरिक बनकर देश के निर्माण में महती भूमिका निभाएंगे। बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में काफी होनहार बच्चे हैं, बच्चों को सदैव अपने मन की आवाज सुननी चाहिए। अपनी रूचि के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों का प्रस्तुतीकरण की तारीफ की और कहा कि जल के बिना जीवन संभव नहीं है। इसलिए हमें अपने घर व सार्वजनिक भवनों में जल संचयन करना आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक जगदीश गुप्ता, शिवम गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष उमा गुप्ता, रजनीश सिंह, श्रवण गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता, श्रमायुक्त अर्चना पाण्डेय सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ व अभिभावक और काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

ग्राम सभा सम्मेलन में सपाइयों ने गिनाईं उपलब्धियां

:हरदोई : सपा युवजन सभा के पैड़ापुर में आयोजित ग्राम सभा सम्मेलन में सपाइयों ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। सुरसा ब्लाक अध्यक्ष सरवेंद्र यादव की तरफ से आयोजित सम्मेलन में जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि सपा सरकार में अखिलेश यादव ने पांच लाख 43 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी दी, उद्योग लगवाकर 42 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया। 108, 102 एम्बुलेंस सेवा चलाकर एक करोड़ 62 लाख गांव व शहर के लोगों को लाभ दिया। सरकार ने जनता के हितों को लेकर बहुत से काम किए हैं। सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष हरिनाम सिंह यादव ने कहा सपा सरकार गरीब किसान मजदूरों की सरकार है। यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी,जिला सचिव शारदा सिंह यादव, ब्लाक अध्यक्ष संतोष वर्मा, युवजन सभा प्रवक्ता अनिल यादव, ब्लाक महासचिव अनिल यादव, चंदन यादव, अवनीश कुशवाहा, प्रदीप यादव, शिवम गुप्ता, मदन, नागेश्वर आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी