नमकीन, रिफाइंड व पॉम आयल समेत मिश्रित दूध के नमूने फेल

- अभिहित अधिकारी बोले आरोपित फर्म व व्यक्तियों के विरुद्ध दायर किया जाएगा वाद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 10:21 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 10:21 PM (IST)
नमकीन, रिफाइंड व पॉम आयल समेत मिश्रित दूध के नमूने फेल
नमकीन, रिफाइंड व पॉम आयल समेत मिश्रित दूध के नमूने फेल

हरदोई : पिछले दिनों मिलावट के विरुद्ध चलाए गए अभियान में नमकीन, रिफाइंड पॉम आयल, हरीमटर नमकीन, मिश्रित दूध व फुलक्रीम दूध के नमूने फेल पाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आरोपित फर्म व व्यक्तियों के विरुद्ध न्यायालय में वाद दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि नघेटा रोड स्थित एचके होटल एंड लॉन से नमकीन व संडीला स्थित नीलकंठ ब्रेकरी से हरी मटर नमकीन का नमूना लिया गया था, जो मिथ्याछाप पाया गया है। इसी तरह बहरा सौदागर निवासी रानू गुप्ता के यहां से रिफाइंड पॉम आयल, कछौना निवासी अतुल शुक्ला की दुकान से दूध व बिलग्राम स्थित आशीष कटियार की दुकान से फुलक्रीम दूध का नमूना लिया गया, जो अधोमानक पाया गया है। यह खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं पाए गए। बताया कि मिथ्याछाप व अधोमानक पाए गए खाद्य पदार्थाें को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उक्त फर्म या व्यक्तियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सक्षम न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी