रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन निर्धारण की गाइडलाइन का किया विरोध

संविदा चालक और परिचालकों ने वेतन निर्धारण का किया विरोध दी चेतावनी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 10:57 PM (IST)
रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन निर्धारण की गाइडलाइन का किया विरोध
रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन निर्धारण की गाइडलाइन का किया विरोध

हरदोई : रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद व सेंट्रल रीजनल वर्कशाप कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से संविदा चालक और परिचालकों के वेतन के लिए जारी गाइडलाइन का विरोध करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा।

संयुक्त परिषद के क्षेत्रीय मंत्री जितेंद्र बहादुर ने कहा कि संविदा पर कार्यरत चालक और परिचालकों ने श्रमिक ट्रेनों से आ रहे प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर तक पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशन पर रात गुजारी। जान जोखिम में डालकर प्रवासियों को सेंटर तक पहुंचाया। इसके बावजूद निगम ने ड्यूटी करने वाले चालक और परिचालकों को क्वारंटाइन सेंटर की दूरी के हिसाब से वेतन का निर्धारण करने की गाइडलाइन जारी की है। जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे कर्मचारियों का शोषण होगा, जिसे किसी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा। सेंट्रल रीजनल वर्कशाप के क्षेत्रीय मंत्री आरके मिश्रा ने कहा कि निगम की ओर से लॉकडाउन अवधि में नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन निर्धारण किए जाने की व्यवस्था की गई थी। श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलने से संविदा चालक और परिचालकों को बुलाया गया। उन्होंने वेतन निर्धारण की गाइडलाइन का विरोध करते हुए कहा कि इससे कर्मचारियों का हित नहीं है। कर्मचारियों का मनोबल टूट जाएगा। उन्होंने चालक और परिचालकों को लॉकडाउन अवधि का पूरा वेतन देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी