प्रधानाध्यापकों को सौंपी गई पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म तिथि संशोधन की जिम्मेदारी

हरदोई: परिषदीय विद्यालयों में कक्षा छह के बच्चों की पाठ्य पुस्तक मंजरी में पूर्व प्रधानमंत्री स्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:37 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:37 PM (IST)
प्रधानाध्यापकों को सौंपी गई पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म तिथि संशोधन की जिम्मेदारी
प्रधानाध्यापकों को सौंपी गई पूर्व प्रधानमंत्री की जन्म तिथि संशोधन की जिम्मेदारी

हरदोई: परिषदीय विद्यालयों में कक्षा छह के बच्चों की पाठ्य पुस्तक मंजरी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म तिथि में संशोधन की प्रधानाध्यापकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गलती का अहसास होने पर बेसिक शिक्षा सचिव की तरफ से आदेश जारी किया गया है।

बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जाती हैं। जिनका अलग अलग प्रकाशकों से प्रकाशन कराया जाता है। चालू शैक्षिक सत्र में कक्षा छह के बच्चों के लिए आई पाठ्य पुस्तक मंजरी के पाठ संख्या 21 आओ मिलकर दिया जाएं के पृष्ठ संख्या 113 में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल विहारी बाजपेयी की जन्म तिथि को ही गलत अंकित कर दिया गया था। पुस्तक में 25 दिसंबर 1924 के स्थान पर जन्म तिथि दो दिसंबर प्रकाशित कर दिया गया। मामला चर्चा में आया तो अब विभाग सुधार करा रहा है लेकिन पुस्तकें बच्चों तक पहुंच चुकी हैं। ऐसे में बेसिक शिक्षा सचिव की तरफ से प्रधानाध्यापकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी किया गया है। बीएसए ने बताया कि इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी