पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक और कर्मचारियों ने दिया धरना

- कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन - मांगें पूरी न होने पर प्रदेश मुख्यालय पर शिक्षक- कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 11:31 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक और कर्मचारियों ने दिया धरना
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक और कर्मचारियों ने दिया धरना

हरदोई : कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले शिक्षक- कर्मचारियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा, जिसमें पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।

माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव मिश्र ने कहा कि कर्मचारी व शिक्षक पुरानी पेंशन को लेकर भ्रम व भयमुक्त होकर संघर्ष जारी रखेंगे और पेंशन लेकर ही रहेंगे। संयोजक संजीव कुमार दीक्षित ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी न्यायोचित मांगों को नहीं मना, तो विधान सभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा। लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सुनील यादव, पीडब्ल्यूडी संघ अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने धरने का संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक- कर्मचारियों की मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार करें। शिक्षक कर्मचारी अपने हक के लिए आंदोलन शुरू करेंगे। संयोजक संजीव दीक्षित ने कहा कि अगर उनकी मांगों न मानी गई, तो 30 नवंबर को लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें पूरे प्रदेश के शिक्षक व कर्मचारी शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिशंकर पांडेय ने की। विपिन सिंह, संतोष शुक्ला, करुणेंद्र प्रताप सिंह, ब्रजेश् अवस्थी, ललित शुक्ला सहित कई शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह है मांगें :

पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाए, पेंशन पूर्व की भांति संबंधित जिस विभाग के कर्मचारी है, उस विभाग से ही स्वीकृत किया जाए, सींचपाल व नलकूप चालक को ग्रेड पे 28 सौ अनुमन्य किया जाए, कर्मचारियों व शिक्षकों के जो भत्ते निरस्त किए गए हैं, उनको बहाल किया जाए, कैशलेस उपचार की सुविधा दी जाए, सातवें वेतन आयोग की संस्तुति को लागू किया जाए आदि।

chat bot
आपका साथी