आरोपित की कार में दारोगा को देखकर पीड़ित ने किया हंगामा

-हरपालपुर क्षेत्र के ग्राम कलूटेपुरवा का मामला -16 अक्टूबर को एक व्यक्ति को मारपीट कर फेंक दिया गया था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:58 PM (IST)
आरोपित की कार में दारोगा को देखकर पीड़ित ने किया हंगामा
आरोपित की कार में दारोगा को देखकर पीड़ित ने किया हंगामा

हरदोई : शहर क्षेत्र के पुलिस क्लब के निकट मारपीट में घायल युवक ने आरोपित की कार में दारोगा को बैठे देख हंगामा करना शुरू कर दिया। पीड़ित कार के आगे लेट गया। हंगामा होने की जानकारी पर एसपी कार्यालय की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और पीड़ित व कार सवार एक व्यक्ति को एएसपी पश्चिमी के पास ले गए।

हरपालपुर क्षेत्र के कलूटेपुरवा के संतोष ने बताया कि 16 अक्टूबर को वह अपने भाई के साथ बाजार से घर जा रहे थे। रास्ते में कार सवार महेंद्र, सत्येंद्र आदि लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद आरोपित उसे कार से उठा ले गए। रास्ते में मारपीट कर मरणासन्न कर सड़क के किनारे फेंक दिया और फरार हो गए थे। आसपास के लोगों ने वहां पहुंचकर पुलिस को फोन किया। डायल 112 पुलिस टीम ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुधवार को अरवल क्षेत्र के एक दारोगा आरोपित की कार में सवार होकर पुलिस क्लब की ओर से गुजर रहे थे। उसी समय संतोष और उनके परिवार के लोगों को जानकारी हो गई। वह लोग कार के पास पहुंच गए। उन लोगों की कार में सवार दारोगा से काफी देर तक बहस होती रही और दारोगा वहां से खिसक गए। एसपी कार्यालय में तैनात दारोगा वीरेंद्र सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और पीड़ित को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश सिंह के पास ले गए। एएसपी ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी