चकबंदी को लेकर ग्रामीण आमने-सामने

- ग्राम सभा पूरा बहादुर में चकबंदी को लेकर चल रहा है विवाद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:07 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:07 PM (IST)
चकबंदी को लेकर ग्रामीण आमने-सामने
चकबंदी को लेकर ग्रामीण आमने-सामने

हरदोई : विकास खंड बावन की ग्राम सभा पूरा बहादुर के ग्रामीण चकबंदी प्रक्रिया को आमने- सामने आ गए हैं। ग्राम सभा के कुछ ग्रामीणों ने जहां किसान यूनियन के बैनर तले चकबंदी प्रक्रिया को रोके जाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर कई ग्रामीणों ने चकबंदी प्रक्रिया को जल्द पूरा कराने के लिए प्रदर्शन किया। दोनों पक्षों की ओर से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष अशोक राठौर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि चकबंदी प्रक्रिया निरस्त न होने पर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जाएगा। उदय पाल सिंह, मदनपाल सिंह, मुकेश राठौर, वीरपाल सिंह, अमित सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं गांव निवासी गोपाल शंकर दीक्षित के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और चकबंदी प्रक्रिया को पूर्ण करने की मांग की। उनकी ओर से जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि गांव में चकबंदी होने जो चकरोड बंद हैं, वह खुल जाएंगे, लघु व सीमांत गरीब किसानों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि चकबंदी के दौरान जो जमीन की कटौती होगी, उससे सरकार की योजना के तहत आम लोगों के लिए स्कूल, चिकित्सालय आदि बनाएं जा सकते हैं। उन्होंने चकबंदी प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए। राकेश कुमार सिंह, मशाल सिंह, श्री चंद्र बाजपेई, मोहित सैनी, करन लाल, रक्षपाल सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली बाइक रैली : हरदोई : बढ़ती महंगाई और कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेसियों ने गुरुवार को बाइक रैली निकाली।

जिलाध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व में निकाली गई रैली में लोगों को जागरूक भी किया गया। कहा कि चारों तरफ महंगाई बढ़ने से जनता परेशान है। प्रदेश सचिव जीतलाल सरोज ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ती जा रही है। महेश्वर प्रसाद रावत ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है, तबसे लगातार जन विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष साधू सिंह, जिला महासचिव सोनपाल वर्मा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्भान सिंह यादव,शहर महासचिव भुवनेश प्रताप सिंह, शहर कोषाध्यक्ष महताब अहमद, सर्वेश वर्मा, अर्पित वर्मा, संतोष कुमार, राहुल वर्मा, रघुवीर वर्मा, महेश प्रसाद, पिकू, अंशु पाल, रामनरेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी