तीसरी लहर से लड़ने की है पूरी तैयारी

दो कोविड सेंटर जिला और महिला अस्पताल के साथ चार सीएचसी तैयार आक्सीजन की कमी मरीजों के इलाज में नहीं बनेगी बाधा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:01 PM (IST)
तीसरी लहर से लड़ने की है पूरी तैयारी
तीसरी लहर से लड़ने की है पूरी तैयारी

हरदोई : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में लगा है। जिले में दो कोविड सेंटर, जिला और महिला अस्पताल के साथ ही चार सीएचसी तैयार किए जा रहे हैं। चारों सीएचसी और जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लग गए हैं और सौ शैय्या कोविड सेंटर में आक्सीजन प्लांट लग रहा है, जो जल्द ही तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही वेंटिलेटर और बाईपेप सहित अन्य उपकरण की व्यवस्था हो गई है और दवाओं की डिमांड भेज दी गई है।

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर खतरा अधिक बताया जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग संसाधनों को विकसित करने में जुट गया है। संक्रमितों के इलाज के लिए जिला और महिला अस्पताल के साथ ही कोविड सेंटर और चार सीएचसी का चयन किया गया है। जिला अस्पताल में पीडियाट्रिक वार्ड के साथ ही सर्जिकल वार्ड को लिया गया है, जहां पर 50 बच्चों के इलाज की व्यवस्था की गई है। आक्सीजन प्लांट भी तैयार हो गया है। इसके साथ ही महिला अस्पताल में दस बेड तैयार किए गए हैं, जहां पर आक्सीजन की व्यवस्था की गई है। अस्पतालों में पांच वेंटिलेटर, बाईपेप, नेबुलाइजर व अन्य जरूरी उपकरण मंगा लिए गए हैं। बच्चों के इलाज के चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को प्रशिक्षित भी किया गया है। सौ शैय्या कोविड सेंटर पर लगाई गईं आधुनिक मशीनें : कोविड सेंटर में सौ संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था है, इनमें 50 बेड बच्चों के लिए हैं। यहां पर 33 वेंटिलेटर, बाइपेप, सीपेप, इंफ्यूजन पंप, आक्सीजन कंसंट्रेटर, मानीटर, के साथ ही हाइ फ्लो नेजल केनुला मशीन और डेफिब्रीलेटर मशीन लगाई गई है। गंभीर मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। लगभग दवाएं उपलब्ध हैं और जो दवाएं नहीं हैं उनके लिए शासन को डिमांड भेज दी गई है। वहीं कृषि महाविद्यालय कोविड सेंटर में 50 बेड पर आक्सीजन प्वाइंट लगे हुए हैं। इनके अलावा आक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलिडर की व्यवस्था की गई है। चार सीएचसी पर लगाए गए आक्सीजन प्लांट : संडीला, शाहाबाद, बावन और अहिरोरी सीएचसी को चिन्हित किया गया है। सभी सीएचसी पर आक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं। इनके अलावा आक्सीजन कंसंट्रेटर और बाईपेप की भी व्यवस्था की गई है। एक सीएचसी में 30 बेड आक्सीजनयुक्त होंगे। सीएचसी पर दो बेड बच्चों के लिए रहेंगे। बोले जिम्मेदार : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हैं। 450 संक्रमितों के इलाज की व्यवस्था की गई है, जिनमें 150 बच्चों के लिए हैं। जरूरी उपकरण आ गए हैं। जो कमियां हैं उन्हें भी जल्द दूर कर लिया जाएगा।

डा. सूर्यमणि त्रिपाठी, सीएमओ

chat bot
आपका साथी