'डेंगू और मलेरिया से बुखार आना घातक नहीं'

जागरण प्रश्न पहर में आए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्य मणि त्रिपाठी ने पूछे गए सवालों के जवाब दिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 10:50 PM (IST)
'डेंगू और मलेरिया से बुखार आना घातक नहीं'
'डेंगू और मलेरिया से बुखार आना घातक नहीं'

हरदोई : बुखार का प्रकोप है। सरकारी अस्पतालों में बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच और इलाज की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया गया है। गांव में आशा बहू को जानकारी देकर जांच कराएं। डेंगू से घबराने की जरूरत नहीं है। बुधवार को जागरण प्रश्न पहर में आए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सूर्य मणि त्रिपाठी ने पूछे गए सवालों के जवाब दिए। सवाल : बारिश के मौसम में दवाओं का छिड़काव होता था, लेकिन अभी तक छिड़काव नहीं हुआ है। - विमल किशोर त्रिपाठी, अटवा अली मरदनपुर, माधौगंज

जवाब : ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और दवाओं के छिड़काव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंपी गई है। अगर ग्राम प्रधान नहीं कराते हैं तो उनसे कहें। वह साफ-सफाई और दवाओं का छिड़काव कराएंगे।

सवाल : बेनीगंज क्षेत्र में पिछले वर्ष डेंगू से कई लोग ग्रसित हुए थे, इस बार भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है? -लव कुमार मिश्रा, बेनीगंज

जवाब : बेनीगंज क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप के लिए दवाओं का छिड़काव और साफ-सफाई के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही फागिग भी कराई जाएगी। सवाल : संक्रामक बीमारियों से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने क्या तैयारियां की है? और लोग कैस बच सकते हैं?- शेखर सिंह, बेहटा बुजुर्ग, बिलग्राम

जवाब : संक्रामक बीमारियां मौसम के बदलाव के साथ शुरू होती है। ऐसे में स्वच्छ पानी पीएं और रखा हुआ भोजन न करें। स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच के साथ इलाज की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। सवाल : कई दिन से बुखार आ रहा है, कहां जांच और इलाज करा सकते हैं?

-अजय कुमार शंकरपुर, शाहाबाद

जवाब : अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र, सीएचसी, की ओपीडी में परामर्श ले सकते हैं। जांच और इलाज निश्शुल्क है। डेंगू वार्ड भी बनाए गए हैं। सवाल : बुखार के केस बढ़ने लगे हैं। वायरल संक्रमण, डेंगू और मलेरिया के लक्षण अलग अलग हैं, क्या ये घातक हैं? संजू चतुर्वेदी हरपालपुर

जवाब : बुखार आने के कई कारण हो सकते हैं। अभी वायरल संक्रमण, डेंगू और मलेरिया से बुखार आ रहा है। इन सभी के लक्षण भी एक जैसे ही हैं। जांच से ही पता चलता है। ये घातक नहीं है, सामान्य दवाओं से मरीज ठीक हो जाते हैं। सवाल- बुखार के मरीज घर पर क्या इलाज कर सकते हैं?-----अनुपम, पाली

जवाब -बुखार के लिए पैरासिटामाल की टैबलेट दें, पानी की पट्टी रख सकते हैं। पानी की कमी न होने दें, घर पर बना हुआ ऐसा भोजन दें, जो पच जाए । 101 से अधिक बुखार है, बेचैनी, घबराहट है। बेहोशी है तो तुरंत डाक्टर से परामर्श लें। सवाल : बुखार के मरीजों का इलाज झोलाछाप कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है? ----राखी सिंह, बावन

जवाब : सीएचसी प्रभारियों को गांव में निरीक्षण करने के लिए कहा गया है, झोलाछाप इलाज करते हुए पकड़े जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। सवाल : बुखार के मरीजों की जांच और इलाज की क्या व्यवस्था की गई है?----प्रेम कुमार, संडीला

जवाब : जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है। हर सीएचसी पर डेंगू के मरीजों के लिए पांच बेड का वार्ड अलग बनाया गया है। जांच के लिए किट उपलब्ध कराई गई है। किसी क्षेत्र में बुखार के मरीज मिलते हैं तो डेंगू और मलेरिया की जांच कराई जाएगी। बुखार के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाया गए कंट्रोल रूम का नंबर -9044007272, 8318992863 पर संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी