पैरोल पर गए 10 बंदियों की पुलिस कर रही तलाश

-कोरोना काल में दो अप्रैल को किया गया था रिहा -27 बंदियों में 15 खुद लौटे एक को पकड़ लाई थी पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:05 PM (IST)
पैरोल पर गए 10 बंदियों की पुलिस कर रही तलाश
पैरोल पर गए 10 बंदियों की पुलिस कर रही तलाश

हरदोई: कोरोना काल में पैरोल पर जिला कारागार से छोड़े गए 27 बंदियों में 10 अभी तक लौटकर नहीं आए। काफी प्रयास के बाद भी उनका कुछ पता न चलने पर जेल प्रशासन पुलिस और उच्चाधिकारियों को सूचना दे चुका है। अब इन बंदियों की पुलिस तलाश कर रही है।

जिला कारागार में बंदियों की संख्या को देखते हुए कोरोना संक्रमण के दौरान दो अप्रैल 2020 को 27 बंदियों को आठ सप्ताह की पैरोल पर छोड़ा गया था, हालांकि फिर धीरे-धीरे पैरोल बढ़ती गई और 16 नवंबर तक बंदियों को लौट आने का आदेश था, जिसमें पैरोल के दौरान ही एक की घर पर ही मौत हो गई, जबकि 15 खुद लौट आए, लेकिन जो बंदी नहीं लौटे थे, उनकी तलाश कराई गई तो एक कानपुर का बंदी मिल गया पर अभी तक 10 बंदी नहीं लौटे हैं, जिसमें पचदेवरा थाना क्षेत्र के बिल्सर हेलन निवासी छंगा, लोनार क्षेत्र के बड़ौरा निवासी नीरज, माधौगंज के रमजानीपुरवा निवासी सालिकराम, टड़ियावां थाना क्षेत्र के कचनारी निवासी जयराखन, संडीला के किसानटोला निवासी तौफीक, कोतवाली शहर क्षेत्र के फर्दापुर निवासी रवींद्र, टड़ियावां क्षेत्र के बरबटापुर निवासी दयाराम, बघौली क्षेत्र के कुइयां मजरा गदनापुर निवासी हरिओम, सांडी थाना क्षेत्र के सैतियापुर निवासी शिवसिंह और कोतवाली देहात क्षेत्र के बढ़ईयनपुरवा निवासी राशिद शामिल हैं। जेल अधीक्षक ब्रजेंद्र सिंह ने बताया कि इन सभी बंदियों के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है। संबंधित थानों के साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखा जा चुका है। पुलिस इन सभी की तलाश कर रही है। जल्द ही इसमें कामयाबी मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी