बीमार युवक के नाम रुपये जमा करने की पुलिस ने शुरू की जांच

सोशल मीडिया के द्वारा एकत्र की थी धनराशि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:14 PM (IST)
बीमार युवक के नाम रुपये जमा करने की पुलिस ने शुरू की जांच
बीमार युवक के नाम रुपये जमा करने की पुलिस ने शुरू की जांच

हरदोई : बीमार युवक के उपचार के लिए सोशल मीडिया पर मदद का आग्रह कर एकत्र की गई धनराशि के मामले में पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस उसके खाते में कितनी सहयोग धनराशि आई और इलाज में कितनी खर्च की गई, इन सभी बिदुओं पर जांच कर रही है।

ग्राम खनिकला जहानपुर निवासी झन्नूलाल मिश्र ने पुत्र अमित के इलाज के लिए सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी। जिसमें उन्होंने गांव के ही एक गांव के ही एक समाजसेवी युवक का खाता नंबर दिया था। लोगों ने मदद को हाथ बढ़ाए और लगभग चार लाख 38 हजार रुपये खाते में भेजे गए। आरोप है कि समाजसेवी ने एकत्र हुई धनराशि में कुछ रुपये खर्च किए और बाकी रुपये हड़प लिए। थाना प्रभारी विनोद गोस्वामी ने उसे बुलाकर पूछताछ की। आरोपित ने बताया कि उसके खाते में चार लाख 38 हजार रुपये जमा हुए थे। जो गैर जिलों में बीमार युवक और उसके पिता को ले जान और इलाज कराने में खर्च हो गया। यहां तक मध्यप्रदेश में भी उसका इलाज कराया। खाते पर आई सहयोग धनराशि का सारा हिसाब बीमार युवक के स्वजन को उन्होंने दे दिया था। उन्होंने कहा कि राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है। थाना प्रभारी विनोद कुमार गोस्वामी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी