जिगरी दोस्तों की लड़ाई ने ली थी निर्दोष सत्यम की जान

-सांडी कस्बे में किशोर की हत्या का पुलिस ने किया राजफाश -तीनों आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:17 PM (IST)
जिगरी दोस्तों की लड़ाई ने ली थी निर्दोष सत्यम की जान
जिगरी दोस्तों की लड़ाई ने ली थी निर्दोष सत्यम की जान

हरदोई: सांडी कस्बे में 26 नवंबर की रात किशोर की हत्या कर शव नाले में फेंकने के मामला का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार तीन दोस्तों की आपसी लड़ाई के बीच में वह आकर घायल हो गया था। खुद को बचाने के लिए उन लोगों ने उसकी हत्या कर शव को बोरे में बंदकर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने सोमवार को तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया है।

सांडी के मुहल्ला सैय्यदबाड़ा निवासी ज्वाला के पुत्र सत्यम की 26 तारीख की रात हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया था। पुलिस ने राजफाश किया तो पता चला कि बिना किसी कुसूर के सत्यम की हत्या कर दी गई थी। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि मुहल्ला मुंशीगंज निवासी धीरज उर्फ धीरू, जीतू उर्फ रामसागर की चचेरी बहन की बरात आई थी। नौशहरा निवासी रानू सैनी भी वहीं पर गया था। उन लोगों ने रात में खूब शराब पी थी। धीरज ने रानू से मोटर साइकिल मांगी तो उसने देने से मना कर दिया था, जिस पर नशे में तीनों के बीच विवाद और धक्का मुक्की होने लगी। उसी बीच सत्यम भी वहां पहुंच गया और उन लोगों की धक्का मुक्की में वह गिर गया। उसके सिर पर चोट आने से वह बेहोश हो गया। एएसपी ने बताया कि पहले उन लोगों ने सोचा कि सत्यम को उसके घर पर छोड़ आएं, लेकिन उन्हें लगा कि उसकी मौत हो गई है तो वह डर गए और सोचा कि अगर वह बच गया तो सभी फंस जाएंगे। जीतू ने सत्यम के सिर पर ईंट से हमला कर रानू ने सत्यम का गला कस दिया और फिर एक बोरा लगाकर उसमें सत्यम को डालकर शव को नाले में फेंक दिया। एएसपी ने बताया कि कोतवाल गंगा प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को तीनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी