स्वर्ग में लाभार्थी, जमीन पर फर्जी आवास

-मात्र छह फिट की खड़ी दीवार फिर भी दिखाया दिया पूर्ण आवास -अभिलेखों में 5094 आवास पूर्ण हकीकत खोल रही पोल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 11:12 PM (IST)
स्वर्ग में लाभार्थी, जमीन पर फर्जी आवास
स्वर्ग में लाभार्थी, जमीन पर फर्जी आवास

हरदोई: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना में आवास के नाम पर खेल किया जा रहा है। कागजों में भले ही शत प्रतिशत पूर्ण दिखाए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत इसकी पोल खोल रही है। हरियावां में एक और मामला सामने आया, जिसमें लाभार्थी की मौत हो चुकी और आवास के नाम पर मात्र छह फिट दीवार खड़ी है, पर अभिलेखों में न केवल उसे पूर्ण दिखाकर बल्कि साफ्टवेयर पर फर्जी फोटो भी डाल दी गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2020-21 में जिले में 5094 आवास का निर्माण होना था। सभी लाभार्थियों के खातों में तीन किश्तों में 40 और 70 फिर 10 हजार रुपये दिए जाते हैं। विभागीय आंकड़ों की मानें तो वर्ष 2021-21 के 5094 आवास पूर्ण हो चुके हैं, लेकिन फर्जीवाड़े की पोल खोल रही है। हरियावां के पुरवा हफीजुद्दीनपुर निवासी संतोष कुमारी के आवास की छत तक नहीं पड़ी और उसे ही नहीं पूरा दिखा दिया गया बल्कि ग्राम पंचायत अरवा गजाधरपुर निवासी रामभरोसे के आवास की पहली किश्त आई थी, जिसमें केवल छो़टी सी दीवार ही खड़ी हो सकी, और फिर उनका निधन हो गया। घरवालों का कहना है कि खाते में दोनों किश्त आ गईं, लेकिन निधन हो जाने के बाद न उन्हें निकाला गया और न ही आवास पूर्ण हो सका। हद तो यह हो गई, कि आवास के नाम पर छह फिट की दीवार होने के बाद भी उसे पूर्ण दिखा दिया गया। इतना ही नहीं आवास साफ्टवेयर रामभरोसे के जिस पूर्ण आवास की फोटो अपलोड की गई, उसमें सीढ़ी तक लगी दिखा दी गई। ग्राम पंचायत अधिकारी आकाश पाल का कहना है कि सुनने में तो उन्हें भी मिला है, लेकिन अभी हाल में ही वह आए हैं, इसलिए पूर्ण जानकारी नहीं है। दूसरी तरफ खंड विकास अधिकारी रचना गुप्ता ने बताया कि इसकी जांच कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी