कड़े मुकाबले में प्रधान और बीडीसी की मिली कुर्सी

-बहलोलपुर में मतगणना से पहले विजेता प्रत्याशी की मृत्यु पर मतदाताओं ने पुत्र को चुना प्रधान -मंझिला प्रथम से किशोरी और न्योली सरैंया से अनीता ने बीडीसी पद पर दर्ज कराई जीत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:41 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:41 PM (IST)
कड़े मुकाबले में प्रधान और बीडीसी की मिली कुर्सी
कड़े मुकाबले में प्रधान और बीडीसी की मिली कुर्सी

हरदोई : पंचायत उपचुनाव के लिए हुए चुनाव की सोमवार को मतगणना पूरी करा ली गई। चार प्रधान, दो सदस्य क्षेत्र पंचायत और 811 सदस्य ग्राम पंचायत के पद और स्थान पर कड़े मुकाबले में प्रतिद्वंद्वियों को परास्त कर पंचायत की कुर्सी हासिल की।

विकास खंड सांडी के आरओ पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत टेभनापुर में प्रधान पद के लिए 642 मत पड़े थे। मतगणना में 19 मत रद हुए। सीमा ने 371 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कराई, जबकि दूसरे प्रत्याशी गुड्डू को 252 मत मिले। विकास खंड भरखनी के आरओ पीके सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत लखनौर में प्रधान पर हुए उपचुनाव में 3125 मत पड़े थे। मतगणना में 78 मत रद हुए। वैध 3047 मतों में से मुन्नी ने 1614 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कराई। अमित 1224 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अन्य प्रत्याशियों में सुमन मिश्रा को 173, सुरेश को 30, अजय सिंह को चार और आदर्श कुमार को दो मत मिले। बताया कि ग्राम पंचायत कंहारी में प्रधान पद के लिए अनुज कुमार ने 540 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कराई। रोहित कटियार 446 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अवधेश को सात और आशीष को दो मतों पर संतोष करना पड़ा। विकास खंड बेंहदर की ग्राम पंचायत बहलोलपुर में सामान्य चुनाव में मतदान के बाद और मतगणना से पहले प्रधान के पद के प्रत्यशी इकबाल सिंह यादव की मौत हो गई थी। मतगणना में वह 16 वोट से विजेता घोषित किए गए थे, लेकिन मौत के कारण पद रिक्त घोषित किया। उपचुनाव में उनके पुत्र विजय विक्रम सिंह ने दावेदारी की। सोमवार को हुई मतगणना के संबंध में एडीओ अविनाश मोहन ने बताया कि कुल 2173 मतदाताओं में से 38 मत रद हुए और वैध मतों में विजय विक्रम सिंह ने 1131 मत पाकर जीत दर्ज कराई। दूसरे नंबर पर रहे रमेश कुमार को 941 मत मिले। अशोक को 50 और ज्ञानप्रकाश को 13 मतों पर संतोष करना पड़ा।

विकास खंड टोडरपुर में एडीओ पंचायत आशीष बाजपेई ने बताया कि 944 पड़े मतों में 25 मत निरस्त हुए। 919 में से किशोरी ने 468 मत प्राप्त कर जीत दर्ज कराई। दूसरे नंबर संगीता को 364 और तीसरे नंबर तौलेराम को 87 मत प्राप्त हुए। एडीओ का कार्यभार देख रहे रविद्र कुमार ने बताया कि विकास खंड माधौगज में बीडीसी के न्योली सरैंया वार्ड में 1192 पड़े मतों की गिनती के दौरान 25 मत रद हुए। 1167 मतों में से अनीता ने 364 मत पाकर जीत दर्ज कराई। प्रभा देवी ने 304, सावित्री ने 245, पुष्पा ने 161, सुनीता ने 91 और सुनीता यादव ने दो मत प्राप्त किए। वहीं अन्य विकास खंडों में 811 सदस्य ग्राम पंचायत के पदों पर मतगणना के दौरान विजेता प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई।

chat bot
आपका साथी