शिवमंदिरों में पांच-पांच भक्तों को ही मिलेगा प्रवेश

मल्लावां के सुनासीर नाथ मंदिर में पाइप से जल चढ़ेगा। सकाहा में भी मंदिर के बाहर दुकानें नहीं लगेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 11:37 PM (IST)
शिवमंदिरों में पांच-पांच भक्तों को ही मिलेगा प्रवेश
शिवमंदिरों में पांच-पांच भक्तों को ही मिलेगा प्रवेश

हरदोई : सावन शुरू हो गया, पहला सोमवार पढ़ रहा है। जिसको लेकर शिवभक्तों में उत्साह की कमी नहीं है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार शिवमंदिरों में पांच-पांच भक्त ही पूजन करने जा सकेंगे। मल्लावां के सुनासीर नाथ मंदिर में तो शिवभक्त शिवलिग पर सीधे जल नहीं चढ़ा सकेंगे। वहीं सकाहा में भी पांच-पांच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश मिलेगा। मंदिर के बाहर कोई दुकान नहीं लगेंगी।

मल्लावां में प्रसिद्ध पौराणिक बाबा सुनासीर नाथ मंदिर में इस बार श्रद्धालु सीधे शिवलिग के न तो दर्शन कर सकेंगे और न ही पूजन सामग्री चढ़ा सकेंगे। इस बार मदिर के कपाट बंद होने से बाहर से ही शिवलिग पर गंगा जल व दूध ही पाइप के सहारे से चढ़ा सकेंगे। मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार में पांच-पांच श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर जाने को मिलेगा। जो श्रद्धालु मास्क लगाकर आएगा वहीं मंदिर में प्रवेश करेगा। इस बार मंदिर के कपाट बंद रहेंगे और बाहर से ही श्रद्धालु गंगा जल व दूध चढ़ाएंगे जो पाइप के द्वारा सीधे शिवलिग पर जाएगा। भक्तों को पहले सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए जाएंगे। मंदिर में शिवलिग पर फूल, पत्ती, धतूरा सहित अन्य कोई भी सामग्री नही चढ़ाई जाएगी। मंदिर के बाहर किसी भी तरह की दुकानें नहीं लगेंगी। मंदिर के निकट सुरक्षा की अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है। हर साल मंदिर पर दूर-दूर से कावड़िए व भक्त आते थे। इस बार कावड़ यात्रा पर सरकार ने रोक लगा रखी है। वहीं बेहटागोकुल क्षेत्र के सकाहा में भी पांच-पांच भक्तों को प्रवेश मिलेगा। मंदिर के बाहर कोई दुकान नहीं लगेंगी। थाना प्रभारी राकेश आनंद ने बताया कि सभी से नियमों का पालन करने की अपील की गई है।

chat bot
आपका साथी