अनियंत्रित रोडवेज बस बिजली के खंभे से टकराकर खाई में गिरी, महिला की मौत

फरुर्खाबाद डिपो की बस हरदोई में दुर्घटनाग्रस्‍त। एक महिला की मौत, 15 अन्‍य घायल।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 02:14 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 02:14 PM (IST)
अनियंत्रित रोडवेज बस बिजली के खंभे से टकराकर खाई में गिरी, महिला की मौत
अनियंत्रित रोडवेज बस बिजली के खंभे से टकराकर खाई में गिरी, महिला की मौत

हरदोई, (जेएनएन)। फर्रुखाबाद जा रही रोडवेज की बस अनियतंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई। जबकि बस में सवार अन्‍य 15 लोग भी घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने सभी घायलों को सीएचसी लेकर गए जहां उनका इलाज किया गया।

जानकारी के अनुसार कटरा बिल्हौर हाइवे पर हरपालपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के पास मंगलवार दोपहर फरुर्खाबाद डिपो की बस सवारियां लेकर फरुर्खाबाद जा रही थी। इसी दौरान शेखपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बस को कट मार दिया। जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। हादसे में बस में सवार उर्मिला की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया।

हो सकता था बड़ा हादसा

अनियतंत्रित बस बिजली के खँभे से टकराते हुए खाई में गिरी, जिससे तार टूट गए।  गनीमत यह रही कि उस दौरान बिजली नहीं आ रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

chat bot
आपका साथी