संदिग्ध हालात में वृद्ध की मौत, जहर देने का आरोप

मृतक के भांजे ने अपने मौसी सहित चार लोगों पर जहर देने का आरोप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:36 PM (IST)
संदिग्ध हालात में वृद्ध की मौत, जहर देने का आरोप
संदिग्ध हालात में वृद्ध की मौत, जहर देने का आरोप

हरदोई : कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्ध की मंगलवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के भांजे ने अपने मौसी सहित चार लोगों पर जहर देने का आरोप लगाया।

औहदपुर हड़हा निवासी सतीराम खेतीबाड़ी करते थे। स्वजन ने बताया कि सतीराम की बहन धूपा निवासी कैढ़ा शाहजहांपुर भी उसके साथ गांव में रहती थी। आठ अप्रैल को सतीराम ने अपनी संपत्ति बहन को वसीयत कर दी थी। मंगलवार को संदिग्ध हालात में सतीराम की मौत हो गई। भांजे रामकुमार ने मौसी सहित चार लोगों पर मामा को जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया। कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

फंदे पर लटकता मिला युवक का शव :

कोतवाली क्षेत्र के कन्नौज मार्ग पर बाग में एक युवक का शव फंदे पर लटकता मिला। मोहल्ला बजरिया निवासी अंकित मजदूरी करता था। पिता रमेश ने बताया कि मंगलवार दोपहर अंकित घर से निकल गया, जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। शाम को कन्नौज मार्ग पर एक युवक का शव लटकने की जानकारी पुलिस ने दी, जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुंचे और पहचान की। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अंकित मानसिक परेशान था।

संदिग्ध हालात में महिला की मौत, हत्या की आशंका :

कोतवाली क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके पक्ष ने हत्या की आशंका जाहिर की। सुरसा थाना रामपुर निवासी ज्ञानवती उर्फ गीता देवी की बिलग्राम के ग्राम नूरपुर हथौड़ा निवासी हरीनाम से शादी हुई थी। पति ने बताया कि मंगलवार की सुबह अचानक ज्ञानवती की तबियत बिगड़ गई। गंभीर हालत में वह लोग उसे लेकर हरदोई के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे मायके पक्ष ने पति पर प्रताड़ित करने और हत्या की आशंका जताई है। मायके पक्ष ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाल सुनील सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी