दो निर्माता कंपनी सहित 22 लोगों पर सात लाख का जुर्माना

-खाद्य पदार्थों में मिलावट की पुष्टि पर एडीएम ने सुनाया निर्णय -सभी को एक माह के अंदर जुर्माना जमा करने के आदेश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 10:48 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 10:48 PM (IST)
दो निर्माता कंपनी सहित 22 लोगों पर सात लाख का जुर्माना
दो निर्माता कंपनी सहित 22 लोगों पर सात लाख का जुर्माना

हरदोई : अपर जिलाधिकारी ने मिलावट की पुष्टि पर प्रकरणों की सुनवाई करते हुए न्यायालय में 22 लोगों पर सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी के संचालकों सहित दुकानदारों को आदेश दिए हैं कि एक माह के अंदर जुर्माना राशि जमा करते हुए चालान की प्रति उपलब्ध कराएं। निर्धारित अवधि में जमा न करने पर बकाया भू-राजस्व भांति वसूली कराई जाएगी।

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आयोडीनयुक्त साबुत नमक में मिलावट की पुष्टि पर शहर के 40 सिविल लाइन पूर्वी निवासी अनुपम गुप्ता पर 20 हजार और रेलवेगंज के मेसर्स गुप्ता ट्रेडर्स के सत्यनारायण गुप्ता पर 30 हजार, नमकीन अधोमानक होने पर शाहाबाद के माहिबाग निवासी मोहम्मद नसीम पर 40 हजार, रिफाइंड पाम आयल श्रीबंशीवाला ब्रांड में मिलावट पर बहरा सौदागर के सन्नो गुप्ता पर पांच हजार, रेलवेगंज के आरएम इंटरप्राइजेज के संचालक पर 15 हजार, नमकीन में मिलवाट पर नुमाइश चौराहा के अनूप कुमार पर 10 हजार एवं बीकानेर नमकीन वाला फूड प्रोडक्ट्स एल-10 151 डीएसआइआइडीसी सेक्टर-2 बावना इंडस्ट्रीयल एरिया दिल्ली पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

बताया कि सरसों के तेल में मिलावट पर पिहानी के मिश्राना निवासी प्रमोद गुप्ता पर 50 हजार, अधोमानक दूध पर इछनापुर के लोकेश पाल पर 40 हजार, मरसा के शकील पर 40 हजार, बिना लाइसेंस के मुर्गा का मीट बेचने पर शाहाबाद के मौलागंज निवासी बशीर और आरिफ पर 20-20 हजार, खोवा में मिलावट पर फर्रुखाबाद के विरसिंहपुर निवासी ब्रह्मानंद पर 50 हजार व नीमामऊ के भैयालाल पर 40 हजार, रस्क में मिलावट पर हैबतपुर के राजीव कुमार पर 40 हजार,लड्डू में मिलावट पर सतौथा के अमित कुमार पांडेय पर 40 हजार, पनीर अधोमानक होने पर 234 गौरीनगर के रामस्वरूप पर 60 हजार व माधौगंज के बढ़ैय्यनखेड़ा के देवेंद्र कुमार पर 10 हजार, नमकीन में मिलावट पर कानपुर के 58-ए दादानगर की मेसर्स सूर्या नमकीन प्राइवेट लिमिटेड पर 40 हजार व विक्रेता बावन के शोएब अहमद पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

chat bot
आपका साथी