कार्यक्रम अधिकारी सहित सात से जवाब-तलब

-भरावन के लोधौरा में पंचायत भवन के निर्माण में वित्तीय अनियमितता का मामला -खलिहान की भूमि पर राजस्व विभाग की अनुमति के बिना कराया जा रहा था निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:03 PM (IST)
कार्यक्रम अधिकारी सहित सात से जवाब-तलब
कार्यक्रम अधिकारी सहित सात से जवाब-तलब

हरदोई : विकास खंड भरावन के लोधौरा मजरा अंधपुर में पंचायत भवन निर्माण में वित्तीय अनियमितता की पुष्टि पर कार्यक्रम अधिकारी सहित सात लोगों से जवाब-तलब किया गया है। स्वत: रोजगार उपायुक्त ने सभी से दो अगस्त तक जवाब मांगा है, कहा है कि जवाब न आने की दशा में मान लिया जाएगा कि विकास खंड में एक काकस के रूप में शासकीय राशि गबन किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसका उल्लेख करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

लोधौरा में पंचायतीराज व मनरेगा अंश से पंचायत भवन निर्मित कराया जाना है। उपायुक्त ने भरावन के कार्यक्रम अधिकारी सुधीर कुमार को जारी पत्र में कहा है कि स्थलीय जांच में पंचायत भवन कुर्सी लेवल तक ही बना है। मनरेगा से श्रम अंश में 7035 रुपये और सामग्री अंश में 525156 रुपये का भुगतान किया गया है, जिससे स्पष्ट है कि बिना स्थलीय सत्यापन के भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। संडीला एसडीएम ने अंधपुर की उक्त भूमि को खलिहान का बताया है और बिना अनुमति के निर्माण कराने की रिपोर्ट दी है। बिना एमबी व स्थलीय सत्यापन के भुगतान किए जाने के मामले में कार्यक्रम अधिकारी सुधीर कुमार, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा के लेखाकार, कंप्यूटर आपरेटर, ग्राम पंचायत अधिकारी, तत्कालीन प्रधान व तकनीकी सहायक से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए दो अगस्त तक उपलब्ध कराएं। फर्म को हुए भुगतान, जमा कराएं तत्कालीन प्रधान से

उपायुक्त ने पत्र में कहा है कि कार्यक्रम अधिकारी ने बिना वसूली नोटिस के ही अपने प्रशासनिक मद के खाता में सामग्री अंश के भुगतान को तत्कालीन प्रधान से 525156 रुपये जमा करा लिए गए, जिन्हें कार्यक्रम अधिकारी ने जिला कार्यक्रम समन्वयक के खाता में आरटीजीएस कर जमा कर दिया। जांच के समय पत्रावली मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं की थी।

chat bot
आपका साथी