पट्टा पर कब्जा करने वालों पर पुलिस और राजस्व विभाग करे कार्रवाई

बिलग्राम (हरदोई) पट्टों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भूमाफिया में कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 10:59 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 10:59 PM (IST)
पट्टा पर कब्जा करने वालों पर पुलिस और राजस्व विभाग करे कार्रवाई
पट्टा पर कब्जा करने वालों पर पुलिस और राजस्व विभाग करे कार्रवाई

बिलग्राम (हरदोई) : पट्टों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भूमाफिया में कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस और राजस्व विभाग संयुक्त अभियान चलाएगा। शनिवार को बिलग्राम में आयोजित समाधान में अधिकारियों ने यह बात कही। 235 शिकायतों में 12 का मौके पर ही निस्तारण कर शेष को संबंधित विभागों को एक सप्ताह में निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।

बिलग्राम-मल्लावां क्षेत्र के विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को न्याय दिलाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का त्वरित निराकरण कराया जाए और गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। डीएम अविनाश कुमार ने भूमि पर कब्जे से संबंधित शिकायतों के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव में गरीबों की पट्टे की भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों पर एंटी-भूमाफिया एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए। विद्युत विभाग की शिकायतों के संबंध में उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को ग्रामीण क्षेत्र के खराब ट्रांसफामरों को समय पर बदलवाने के निर्देश दिए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को पेंशन से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने को निर्देशित किया। एसपी अजय कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अराजकतत्वों व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर बनाए रखे। सीएमओ डा. सूर्यमणि त्रिपाठी, एसडीएम बिलग्राम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव, चकबंदी अधिकारी बीएन उपाध्याय, डीएसओ संजय कुमार पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी