एंटीजन जांच के लिए भीड़, टूट रहे सुरक्षा नियम

-बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रखी गई हैं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 09:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 09:50 PM (IST)
एंटीजन जांच के लिए भीड़, टूट रहे सुरक्षा नियम
एंटीजन जांच के लिए भीड़, टूट रहे सुरक्षा नियम

हरदोई : सरकार के आदेश के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी में ताला बंद कर दिया गया है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रखी गई हैं। आरटी-पीसीआर और कोरोना की एंटीजन जांच कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जिसमें सुरक्षा नियमों का पालन नहीं हो रहा है।

जिले में एक्टिव केस की संख्या दो हजार के पार पहुंचने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संक्रमण रोकने को लेकर खासा संजीदा हो गया है। जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी, पीएचसी में भी ओपीडी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ गंभीर रूप से बीमार लोगों का ही इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है। निजी क्लीनिकों में भी कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक किए जाने और कई डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बंद कर दिए जाने के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वह ये नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर इलाज कराने जाएं तो कहां जाएं। सुरक्षा नियम तार-तार : जिला अस्पताल के भीतर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हो रहा है। कोरोना की जांच कराने के लिए आने वाले ही शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। सैंपलिग के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो रहे हैं। अस्पताल प्रशासन भीड़ को रोकने में असमर्थ साबित हो रहा है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ता जा रहा है। बोले जिम्मेदार : शासन के निर्देश ओपीडी बंद कर दी गई है, इमरजेंसी सेवाएं चल रही हैं। चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर प्राप्त की जा सकती हैं।

डॉ. पंकज मिश्रा, प्रभारी सीएमएस

chat bot
आपका साथी