बाजार सुरक्षा मानकों की अनदेखी बिगाड़ देगी स्वास्थ्य

मास्क व शारीरिक दूरी के नियम का लोग पालन नहीं कर रहे है। शहर के सिनेमा रोड सर्वाधिक भीड़ पर रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 12:57 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 12:57 AM (IST)
बाजार सुरक्षा मानकों की अनदेखी बिगाड़ देगी स्वास्थ्य
बाजार सुरक्षा मानकों की अनदेखी बिगाड़ देगी स्वास्थ्य

हरदोई : अनलॉक होते ही लोग कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह होते जा रहे है। जिले में कोरोना संक्रमितों की लगातार संख्या बढ़ने के बाद भी बाजार में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है। लोग बाजार में जाने पर मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे है और न ही शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कर रहे है। जो उनके व समाज के स्वास्थ्य के लिए भारी पड़ सकता है।

अनलॉक के साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सुरक्षा गाइड लाइन जारी की गई थी। इसके तहत दस साल से कम उम्र और 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने के लिए मनाही की गई है। दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश थे। इसके साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई थी कि बगैर मास्क के अगर कोई ग्राहक दुकान पर आता है तो उसको सामान न दिया जाए। वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए भी सवारियों की संख्या निर्धारित की गई है। इसके साथ ही वाहनों के सैनिटाइज कराने के निर्देश है। मगर अनलॉक शुरू होते ही लोग कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाह होते जा रहे है। बाजार में लोग बगैर मास्क के जा रहे है और शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं कर रहे है। सोमवार को बाजार में हर तरफ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। शहर के सिनेमा रोड़, सदर बाजार में लोग बगैर मास्क के खरीदारी करते दिखे। वहीं दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं किया जा रहा था। जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेय साबित हो सकता है।

chat bot
आपका साथी