बदलते रहे जिम्मेदार, बड़ी घटनाएं फाइलों में हुई कैद

ठ्ठश्र ष्ह्मड्डष्द्मद्बठ्ठद्द ष्ड्डह्यद्ग ठ्ठश्र ष्ह्मड्डष्द्मद्बठ्ठद्द ष्ड्डह्यद्ग ठ्ठश्र ष्ह्मड्डष्द्मद्बठ्ठद्द ष्ड्डह्यद्ग ठ्ठश्र ष्ह्मड्डष्द्मद्बठ्ठद्द ष्ड्डह्यद्ग ठ्ठश्र ष्ह्मड्डष्द्मद्बठ्ठद्द ष्ड्डह्यद्ग ठ्ठश्र ष्ह्मड्डष्द्मद्बठ्ठद्द ष्ड्डह्यद्ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:35 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 10:35 PM (IST)
बदलते रहे जिम्मेदार, बड़ी घटनाएं फाइलों में हुई कैद
बदलते रहे जिम्मेदार, बड़ी घटनाएं फाइलों में हुई कैद

केस एक : 27 अगस्त की रात शाहाबाद कस्बे के मुहल्ला ताजपुरा निवासी अखलाक के मकान को डकैतों ने निशाना बनाया था। डकैत उस समय मकान में घुस गए थे, जब वह घर से बाहर था। डकैतों ने उसकी पत्नी तरन्नुम और बच्चों को बंधक बनाकर चार लाख 62 हजार की नकदी समेत करीब 22 लाख लूट ले गए थे। केस दो : एक जून को देहात कोतवाली क्षेत्र के कोर्रिया में चौपाल सागर के पीछे खाली पड़े प्लाट में शाहजहांपुर शहर कोतवाली के मुहल्ला छोटा ककरा निवासी शेरू पुत्र ओमप्रकाश की हत्या कर फेंक दिया गया था। उसके पास से मोबाइल मिला था। जिससे उसकी पहचान हो सकी थी। जासं, हरदोई : जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है। जिनका राजफाश भी होता रहता है, लेकिन अभी भी आधा सैकड़ा बड़ी घटनाएं ऐसी हैं जिनका राजफाश नहीं हो सका है। जिम्मेदार बदलते ही यह बड़ी घटनाएं फाइलों में कैद होकर रह गई हैं। खबर में दी गई दो घटनाएं सिर्फ उदाहरण भर हैं। इसी प्रकार पाली कस्बे में हुई डकैती भी विवेचना में उलझी हुई है। शाहाबाद के मुहल्ला ताजपुरा निवासी अखलाक के घर में 27 अगस्त की रात डकैत घुस गए थे। डकैतों ने उनकी पत्नी तरन्नुम और बच्चों को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद चार लाख 62 हजार की नकदी समेत करीब 22 लाख लूट ले गए थे। घटना का राजफाश करने के लिए पुलिस के साथ ही स्वाट टीम को भी लगाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। दो माह बीत जाने के बाद भी जब घटना का राजफाश नहीं हो सका तो कोतवाल बदल दिए गए। वहीं देहात कोतवाली क्षेत्र के हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर एक जून को चौपाल सागर के पीछे खाली पड़े प्लाट में शहर कोतवाली के मुहल्ला छोटा ककरा निवासी शेरू पुत्र ओमप्रकाश का शव पड़ा मिला था। पहले तो पुलिस उसे नशे में मौत की बात कह रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई थी। ऐसे ही आधा सैकड़ा घटनाएं आज भी पुलिस विभाग की फाइलों में कैद हैं। जिनका राजफाश नहीं हो सका है और नए जिम्मेदार के आते ही घटनाएं फाइलों में कैद होकर रह गई हैं।

chat bot
आपका साथी