डेंगू वार्ड के बाहर नालियों में फैली गंदगी, पनप रहे मच्छर

-डेंगू वार्ड के बाहर नालियों की नहीं होती सफाई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 10:31 PM (IST)
डेंगू वार्ड के बाहर नालियों में फैली गंदगी, पनप रहे मच्छर
डेंगू वार्ड के बाहर नालियों में फैली गंदगी, पनप रहे मच्छर

हरदोई : मच्छरजनित बीमारियों को कम करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और घर व आसपास साफ-सफाई करने की अपील की जा रही है, लेकिन जिला अस्पताल में बने डेंगू वार्ड के बाहर नालियों में गंदगी फैली हुई है और मच्छर पनप रहे हैं। रोजाना होने वाले दवा के छिड़काव और सफाई व्यवस्था की पोल खुल रही है।

जिला अस्पताल में डेंगू मरीजों को भर्ती करने के लिए दस बेड का वार्ड बनाया गया है। वार्ड के अंदर मरीजों के लिए तो मच्छरदानी की व्यवस्था की गई है, लेकिन वार्ड के बाहर गंदगी फैली हुई है और नालियों में सफाई तो दूर की बात दवाओं का छिड़काव तक नहीं किया जाता है, जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। मरीजों के साथ रहने वाले तीमारदारों को पूरे दिन मच्छरों से लड़ना पड़ता है। ऐसे में तीमारदारों के भी डेंगू के शिकार होने की आशंका बढ़ जाती है, लेकिन इसके बावजूद न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही नगर पालिका प्रशासन ही इस ओर ध्यान दे रहा है। लगातार लोग मच्छरों के शिकार हो रहे हैं। कागजों पर हो रही फागिग और छिड़काव : मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए रोजाना फागिग और नालियों में दवाओं का छिड़काव करने के निर्देश हैं। नगर पालिका नालियों में छिड़काव करने का दावा भी करती है, लेकिन हकीकत अस्पताल के बाहर से निकले नालों की देखी जाए तो छिड़काव की पोल खुल जाएगी। वहीं अस्पताल के तीमारदारों ने बताया कि कभी भी फागिग नहीं कराई जाती है। -डेंगू वार्ड के बाहर निरीक्षण में उन्हें भी नालियों में गंदगी मिली है। इसके लिए नगर पालिका को पत्र लिखा जा चुका है। अस्पताल के बाहर सड़क किनारे बनी नालियों की सफाई की जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की ही है।--डॉ. वाणी गुप्ता, प्रिंसिपल, मेडिकल कालेज

chat bot
आपका साथी