कागजी साबित हो रही स्कूली वाहनों पर कार्रवाई

ठ्ठश्र ड्डष्ह्लद्बश्रठ्ठ ठ्ठश्र ड्डष्ह्लद्बश्रठ्ठ ठ्ठश्र ड्डष्ह्लद्बश्रठ्ठ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:27 PM (IST)
कागजी साबित हो रही स्कूली वाहनों पर कार्रवाई
कागजी साबित हो रही स्कूली वाहनों पर कार्रवाई

हरदोई : शासन से लेकर प्रशासन स्कूली बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे स्कूल संचालकों पर सख्त है, लेकिन यह सख्ती कागजी साबित हो रही है। हालात यह है कि स्कूल संचालकों की मनमानी से बिना रजिस्ट्रेशन और फिटनेस कराए स्कूली वाहन सड़कों पर फर्राटा दौड़ रहे हैं। सहायक संभागीय परिवहन विभाग के आंकड़े कुछ यही बयां कर रहे हैं। आंकड़ों में तीन दर्जन से अधिक स्कूलों के 108 वाहनों का रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण व फिटनेस नहीं है। संचालक वाहनों का रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण और फिटनेस कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय की ओर से बिना रजिस्ट्रेशन और फिटनेस कराए संचालित हो रहे वाहनों की सूची तैयार कराई गई, जिसमें जिले भर के तीन दर्जन स्कूलों के 180 स्कूली वाहन सामने आए। इन वाहनों के संचालकों को नोटिस जारी की गई, लेकिन कई बार नोटिस का जवाब न दिए जाने पर वाहनों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया। इसके बावजूद संचालकों ने वाहनों का रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण और फिटनेस कराने में रुचि नहीं ली है। एआरटीओ प्रशासन दीपक शाह ने बताया कि तीन दर्जन से स्कूलों में 108 स्कूली वाहनों का रजिस्ट्रेशन और फिटनेस समाप्त होने पर पंजीयन निलंबित किया गया था और एक माह का मौका दिया गया, जो समाप्त हो गया है। इन वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी