ढोल नगाड़े के साथ निकली निशान यात्रा का जगह-जगह स्वागत

श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित निशान यात्रा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:27 PM (IST)
ढोल नगाड़े के साथ निकली निशान यात्रा का जगह-जगह स्वागत
ढोल नगाड़े के साथ निकली निशान यात्रा का जगह-जगह स्वागत

हरदोई : श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित निशान यात्रा रविवार को धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ निकली। यात्रा का जगह-जगह भक्तों ने स्वागत किया।

श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से सातवां भव्य निशान यात्रा एवं कीर्तन का आयोजन किया गया। संस्थापक सोमेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में निशान यात्रा काशी नाथ सेठ प्रांगण से निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अग्रवाल धर्मशाला तक पहुंची। यात्रा में घोड़े, हाथी और पुष्प वर्षा करती हुई एक तोप, ढोल नगाड़ा, बैंड के साथ बाबा खाटू श्याम का दरबार और आगे कालीन बिछा करके सभी श्याम प्रेमी निशान लेकर के नाचते गाते शहर में निकले। शहर में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पंडाल लगाकर के स्वल्पाहार और पुष्प माला से श्री खाटू श्याम दरबार का पूजन अर्चन किया। शोभायात्रा श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में श्री श्याम कीर्तन सोमवार को अग्रवाल धर्मशाला में होगा, जिसमें विभा मिश्रा और कुमार गिरिराज बाबा के दरबार में धूम मचाने के लिए आ रहे हैं। खाटू श्याम के इस कीर्तन में विशेष रहेगा। बाबा का दरबार जो उस दिन खाटू जैसा होगा। सभी निशान को कार्यक्रम के पश्चात खाटू धाम जयपुर के लिए ले जाया जाएगा। इस भव्य आयोजन में श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। सफल बनाने के लिए श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष विपुल अग्रवाल, महामंत्री अंकुर मित्तल, कोषाध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल,अनुपम अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, अपूर्व महेश्वरी, विवेक बंसल, अनुराग कुमार वैश्य, सुमित बंसल, संचित अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, सुधांशु अग्रवाल, अनुराग अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, अमित, कुणाल रस्तोगी, कान्हा गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी