कड़ी सुरक्षा के बीच 559 मतदाताओं ने किया मतदान

हरदोई उद्योग व्यापार मंडल नवीन गल्ला मंडी चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमागहमी रही। चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:01 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच 559 मतदाताओं ने किया मतदान
कड़ी सुरक्षा के बीच 559 मतदाताओं ने किया मतदान

हरदोई : उद्योग व्यापार मंडल नवीन गल्ला मंडी चुनाव को लेकर सुबह से ही गहमागहमी रही। चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हुई। शाम चार बजे तक अध्यक्ष समेत 19 पदों के लिए 559 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव के चलते मंडी में पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

नवीन गल्ला मंडी की मतदाता सूची में 563 मतदाता थे। चार व्यापारियों ने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया। अध्यक्ष पद के लिए श्यामा कुमार गुप्ता टीटू, राज कुमार गुप्ता लकी व प्रदीप कुमार गुप्ता के मध्य मुकाबला रहा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कौशिक गुप्ता व रामसरन गुप्ता और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार गुप्ता व रविद्र कुमार गुप्ता के मध्य सीधी टक्कर रही। महामंत्री पद के लिए हरीश्याम गुप्ता पीलू, संजय गुप्ता व अतुल गुप्ता, वरिष्ठ मंत्री के लिए नरेश गुप्ता, रजनीश गुप्ता व सुनील कुमार, कनिष्ठ मंत्री के लिए संजीव कुमार गुप्ता नीरज, अनुज गुप्ता सोनू व बृजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के लिए राकेश गुप्ता, राहुल गुप्ता व सूरज गुप्ता के मध्य मुकाबला देखने को मिला। शाम चार बजे सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया। साढ़े चार बजे के बाद मतगणना शुरू हुई, जिसके देर तक परिणाम आते रहे।

कोषाध्यक्ष पद पर राकेश व कनिष्ठ मंत्री पद पर जीते अनुज : शाम साढ़े चार बजे के बाद मतों की गिनती शुरू हुई। कोषाध्यक्ष पद का पहला परिणाम शाम सवा छह बजे के करीब आया। कोषाध्यक्ष पद पर राकेश गुप्ता विजयी रहे। राकेश गुप्ता को 211 मत मिले, जबकि सूरज गुप्ता को 176 व राहुल गुप्ता को 159 मत मिले। कनिष्ठ मंत्री पद पर अनुज गुप्ता विजयी रहे। अनुज गुप्ता ने 249 मत प्राप्त किए। बृजेश गुप्ता ने 154 व संजीव गुप्ता ने 145 मत प्राप्त किए।

chat bot
आपका साथी