शिक्षक ने जहर खाकर दी जान, भाभी को ठहराया जिम्मेदार

हरदोई निजी विद्यालय के एक शिक्षक ने जहर खाकर जान दे दी। उसके पास मिले सुसाइट नोट में गा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 11:10 PM (IST)
शिक्षक ने जहर खाकर दी जान, भाभी को ठहराया जिम्मेदार
शिक्षक ने जहर खाकर दी जान, भाभी को ठहराया जिम्मेदार

हरदोई: निजी विद्यालय के एक शिक्षक ने जहर खाकर जान दे दी। उसके पास मिले सुसाइट नोट में गांव के ही जूनियर हाई स्कूल में तैनात उसकी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भाभी और वहीं के एक शिक्षक को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच हो रही है। क्षेत्र के ग्राम राघौपुर के अवधेश कुमार सिंह उर्फ रजनेश सिंह निजी विद्यालय में शिक्षक थे।

स्वजन ने बताया कि बुधवार सुबह अवधेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे कन्नौज के जिला अस्पताल ले गए, जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उसे लेकर मेडिकल कालेज जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अवधेश के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार भाभी नीतू सिंह और गांव के जूनियर विद्यालय के शिक्षक राजीव उर्फ अरुण निवासी तिरवा रोड कन्नौज को बताया है। मृतक की मां मुन्नी देवी ने बताया कि बड़ी बहू नीतू सिंह जूनियर विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है और राजीव उर्फ अरुण शिक्षक हैं। दोनों के बीच नजदीकियां हैं, जिसको लेकर दोनों को कई बार समझाया गया। इसके बाद नीतू ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर उन लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। मुन्नी देवी ने बताया कि बड़ी बहू ने पिस्टल से गोली मारने और शिक्षक राजीव ने एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी दी थी, जिससे परेशान होकर बेटे ने जान दे दी। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी