तालाब में तब्दील हुई सड़क, किसानों ने किया प्रदर्शन

पिहानी पिहानी से जहानीखेडा जाने वाले मार्ग पर ग्राम जाजू पारा के पास जर्जर पड़ा मार्ग तालाब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 10:29 PM (IST)
तालाब में तब्दील हुई सड़क, किसानों ने किया प्रदर्शन
तालाब में तब्दील हुई सड़क, किसानों ने किया प्रदर्शन

पिहानी : पिहानी से जहानीखेडा जाने वाले मार्ग पर ग्राम जाजू पारा के पास जर्जर पड़ा मार्ग तालाब में तब्दील हो गया। इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी है।

मार्ग बनवाने की मांग को लेकर किसानों ने सड़क पर मछली पकड़कर प्रदर्शन कर मार्ग को सही कराने की मांग की। किसानों का कहना है कि हरदोई लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते गांव के बीचों- बीच सड़क पर 10 मीटर लंबा चौड़ा तालाब जैसा गड्ढा हो गया है, जिसमें बरसात के बाद भी पानी भरा रहता है। उन्होंने बताया कि सरकार में रोजगार तो रहा नहीं और सड़कें भी जर्जर हैं। इसलिए अब हम लोग सड़कों पर बने गड्ढों में जो कि तालाबों में तब्दील हो चुके हैं, उनमें मछली पालन करते हुए रोजगार का प्रयास करेंगे। किसान नेता राहुल मिश्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दरमियान रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए इस सड़क पर प्रदर्शन किया गया था, यह सड़क लगभग दो दशक से जर्जर पड़ी हुई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सड़क को बनने के लिए धन भी स्वीकृत किया गया, लेकिन हरदोई लोक निर्माण विभाग के द्वारा लापरवाही करते हुए लगभग 10 किलोमीटर का टुकड़ा तो बना दिया गया, लेकिन शेष 5 किलोमीटर का टुकड़ा तालाब जैसा ही है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में मार्ग ठीक न कराया गया, तो सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे। आफाक खान, वली हसन,अरसद, हिदायत कोटेदार,गया प्रसाद,अनीश खान, गुफरान,वसीम खान, यावर खान,आरिख आदि मौजूद रहे। पहले भी कई बार संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गई है।

chat bot
आपका साथी