माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के अंकपत्र का बदलेगा स्वरूप

हरदोई नई शिक्षा नीति के अनुरूप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में बदलाव शुरू हो गए हैं। बोर्ड अब अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:12 PM (IST)
माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के अंकपत्र का बदलेगा स्वरूप
माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के अंकपत्र का बदलेगा स्वरूप

हरदोई : नई शिक्षा नीति के अनुरूप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में बदलाव शुरू हो गए हैं। बोर्ड अब अपने छात्रों के रिपोर्ट कार्ड को भी बदलने जा रहा है। बदले हुए स्वरूप की छात्रों को कक्षा 6 से 12 वीं तक की मार्कशीट दी जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विद्यार्थियों की अ‌र्द्धवार्षिक, वार्षिक परीक्षाओं के साथ त्रैमासिक परीक्षाओं का भी आयोजन कराएगा। त्रैमासिक परीक्षा के शुरू होने से रिपोर्ट कार्ड में भी परिवर्तन करने जा रहा हैं। अब रिपोर्ट कार्ड में मुख्य विषयों के पाठ्य सहगामी अंकों के साथ-साथ और व्यक्तित्व मूल्यांकन के ग्रेड भी होंगे। अभी तक सीबीएसई स्कूलों में ही पाठ्य सहगामी और व्यक्तित्व मूल्यांकन के ग्रेड मार्कशीट पर दर्ज किए जाते थे। । नए रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही टीम के सदस्य ने बताया, प्रस्तावित मार्कशीट को मुख्य रूप से दो हिस्सों में विभाजित किया गया है। एक हिस्से में शैक्षिक मूल्यांकन दर्ज होगा, तो दूसरे हिस्से में पाठ्य सहगामी गतिविधियों के अंक शामिल किए जाएंगे। इनमें सहपाठियों से व्यवहार, शिक्षकों से व्यवहार, सामाजिक कार्य, स्वभाव, शिष्टाचार, आत्मविश्वास पहल की प्रवृत्ति, संतुलन, अनुशासन, समय की पाबंदी जैसे बिदु शामिल किए गए हैं। इन बिदुओं पर श्रेष्ठ, श्रेष्ठतर और श्रेष्ठतम वर्ग में ग्रेड दिया जाएगा। त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक के होंगे अंक : मार्कशीट पर छात्रों की आचार संख्या मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को भी प्रस्तावित किया गया है। कक्षा छह से आठवीं तक की मार्कशीट में शैक्षिक मूल्यांकन तीन हिस्सों में किया जाएगा। इसमें त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक आधार पर अंक दिए जाएंगे। इसके बाद ही कुल अंकों का योग होगा। -बोर्ड की ओर से शैक्षिक पंचांग में त्रैमासिक परीक्षा कराने का प्राविधान किया गया है। अभी अलग से दिशा निर्देश नहीं आए हैँ। दिशा निर्देश आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेंगी।-

वीके दुबे ,डीआइओएस

chat bot
आपका साथी